ठाकुर भूपेंद्र सिंह, वडोदरा: गुजरात के चर्चित किरण पटेल कांड के बाद पीएमओ के एक और फर्जी अधिकारी का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री कार्यालय के संज्ञान लेने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने केस दर्ज कर लिया है। किरण पटेल की तरह मयंक तिवारी नाम का यह शख्स खुद को पीएमओ में एडवाइजर होने की बात कहकर अधिकारियों को परेशान करता था। कुछ दिनों पहले वडोदरा पुलिस ने एक मामले में मयंक तिवारी को अरेस्ट किया था। अब प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से शिकायत प्राप्त होने पर सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है।
खुद को डायरेक्टर बताता था आरोपी
पीएमओ से सीबीआई को भेजे गए पत्र में बताया गया है कि मयंक तिवारी खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में गर्वमेंट एडवाइजरी में डायरेक्टर होने की बात कहता था। किरण पटेल की तर्ज पर मयंक तिवारी पीएमओ के नाम पर कई लोगों के साथ ठगी कर चुका है। शुरुआत में एक मामला पारूल यूनिवर्सिटी से जुड़ा हुआ सामने आया था। इसमें पारूल यूनिवर्सिटी ने तिवारी की सिफारिश को मानकर यूनिवर्सिटी में प्रवेश दे दिया था, लेकिन बाद में मामला खुलने पर तिवारी के पीएमओ में अधिकारी नहीं होने की बात सामने आई थी, जिसके बाद वडोदरा ग्रामीण पुलिस ने केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर किया था।
सीबीआई ने दर्ज किया केस
अब ताजा मामले में सीबीआई ने केस दर्ज किया है। चर्चा है कि खुद को पीएमओ में सलाहकार बताने वाले मयंक तिवारी के खिलाफ अब ठगी के कई और मामले भी सामने आ सकते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस पूरे मामले के सामने आने के बाद स्पष्टता दी है कि इस नाम का कोई भी व्यक्ति पीएमओ में नहीं है।