BSF Jawan Lynched: गुजरात के खेड़ा जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक 42 साल के जवान की कथित रूप से एक परिवार के सात सदस्यों ने पीट-पीट कर हत्या (BSF Jawan Lynched) कर दी। BSF जवान मेलाजी वाघेला की पत्नी मंजुला बेन ने घटना को सुनियोजित हत्या बताया है। बता दें कि वारदात में शामिल सभी 7 आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
मंजुला बेन ने कहा कि यह एक सुनियोजित हत्या थी। कई अन्य लोग झाड़ियों के पीछे छिपे हुए थे। उन्होंने कहा कि हम उनसे (आरोपियों) बात करने गए थे, लेकिन उन्होंने मेरे पति पर पीछे से हमला किया। साथ ही मुझे और मेरे बेटे की पिटाई भी की। मैंने मदद के लिए अपने भतीजे को फोन किया, जिसने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
और पढ़िए –जम्मू के सिधरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, चार आतंकी ढेर
क्या है पूरा मामला
FIR के मुताबिक, नदियाद तहसील के वनीपुरा गांव के शैलेश उर्फ सुनील जादव ने वाघेला की बेटी का अश्लील वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। इसकी जानकारी के बाद वाघेला अपने बेटे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शैलेश के घर गए और उनकी बेटी के वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट करने पर शैलेश को फटकार लगाई। थोड़ी देर बाद आरोपी शैलेश के परिवार के 7 सदस्यों ने BSF जवान और उनके परिवार पर धारदार हथियारों से हमला (BSF Jawan Lynched) कर दिया।
मौके पर ही हो गई थी जवान की मौत
नडियाद के पुलिस उपाधीक्षक वीआर बाजपेयी ने संवाददाताओं से कहा कि वाघेला के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि उनके बेटे नवदीप को भी सिर में गंभीर चोटें आईं और उनकी पत्नी भी घायल हो गईं।
और पढ़िए – जम्मू-कश्मीर: शोपियां में आतंकियों की फायरिंग, बाल-बाल बचा शख्स
चकलासी थाने में रविवार की रात भारतीय दंड संहिता की 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 504 (जानबूझकर अपमान) और 143 (गैरकानूनी सभा) सहित विभिन्न भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें