TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

गुजरात के गोधरा शहर में दर्दनाक हादसा, वृंदावन नगर-2 सोसायटी में लगी आग, नामी ज्वेलर समेत 4 की मौत

Godhra Latest News: गुजरात में गोधरा शहर में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां के नामी ज्वेलर कमलभाई दोशी समेत 4 मेंबरों की घर में लगी आग से दम घुटने से मौत हो गई। उनके घर गोधरा शहर की सबसे पॉश वृंदावन नगर-2 सोसायटी में था, जहां खिड़कियां और दरवाजे बंद होने से आग का धुआं बाहर नहीं निकल सका, जिससे परिवार के सदस्य धुएं में फंस गए.

गोधरा सिविल अस्पताल के मेडिकल अफसर झाटना की जानकारी देते हुए।

Godhra Latest News: गुजरात के गोधरा शहर में दर्दनाक हादसा हुआ है. बामरौली रोड इलाके में स्थित वृंदावन नगर-2 सोसायटी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक मकान में लगी आग के कारण दम घुटने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. मरने वाले चारों लोग शहर के नामी ज्वेलर कमलभाई दोशी के परिवारिक मेंबर थे. वृंदावन नगर-2 सोसायटी में आज सुबह उनके मकान में अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि मकान की सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद होने से आग का धुआं बाहर नहीं निकल सका, जिससे परिवार के सदस्य धुएं में फंस गए. जब आसपास के लोगों को धुएं की गंध महसूस हुई, तो उन्होंने तुरंत कहा खिड़कियों के कांच तोड़कर अंदर झांका और आग की जानकारी फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी.

यह भी पढ़ें: सलमान खान के घर फायरिंग करने वाला एनकाउंटर में गिरफ्तार, दो राज्यों में 4 जगह मुठभेड़ में गैंगस्टर पकड़े

---विज्ञापन---

मकान से निकाले गए चार शव

सूचना मिलते ही गोधरा फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि तब तक मकान के अंदर से चारों सदस्यों के शव बरामद हुए.प्राथमिक जांच में सामने आया है कि सभी की मौत आग के धुएं से दम घुटने के कारण हुई. मृतकों में कमलभाई दोशी, देव दोशी, राज दोशी और देवलबेन दोशी का नाम शामिल है.

---विज्ञापन---

सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए गोधरा सिविल अस्पताल भेजा गया. पुलिस और फायर विभाग आग लगने के सटीक कारणों की जांच में जुटे हैं. बताया जा रहा है कि मृतक कमलभाई दोशी के बेटे देव दोशी की आज ही वलसाड के वापी में सगाई होने वाली थी, लेकिन यह खुशियों का दिन मातम में बदल गया.

यह भी पढ़ें: छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने किया तिहाड़ से गिरफ्तार, क्या है मामला?


Topics:

---विज्ञापन---