Cyclone Biparjoy: गुजरात में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मद्देनजर गुजरात लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक पद के लिए मुख्य परीक्षा (लिखित) के कार्यक्रम में बदलाव की घोषणा की है।
आयोग की ओर से गुरुवार को बदलाव का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि 19 जून 2023 को होने वाली परीक्षा (पेपर-1 और आर) को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि 21 और 23 जून 2023 (पेपर-3, 4 और 5) की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी।
जल्द जारी की जाएंगी नई तारीखें
आयोग ने उम्मीदवारों को आश्वासन दिया है कि स्थगित परीक्षा की नई तारीख आयोग की वेबसाइट पर जल्द ही घोषित की जाएगी। परिवर्तन से प्रभावित उम्मीदवारों को आगे के अपडेट के लिए वेबसाइट चेक करते रहने के लिए कहा गया है। राज्य में चक्रवात को देखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।
गुजरात के तटीय इलाकों में लैंडफॉल शुरू
बता दें कि गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अपना कहर बरपा रहा है। गुरुवार देर शाम इस विनाशकारी तूफान का कच्छ के तटीय स्थान पर लैंडफॉल शुरू हो गया। इस दौरान 125 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। कच्छ, द्वारका, बड़ोदरा समेत कई जिलों में भारी बारिश शुरू हो गई है।
लोगों की मदद के लिए लगी हैं सेनाएं
इस विनाशकारी तूफान को देखते हुए भारतीय थल सेना, नौसेना, वायुसेना और तट रक्षक दलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा एनडीआरएफ की करीब दो दर्जन टीमों को लोगों के रेस्क्यू के लिए लगाया गया है। गुजरात सरकार और केंद्र सरकार हर पल की जानकारी ले रही है।