Who Is MLA CJ Chavda Who Left Congress : गुजरात में कांग्रेस के विधायक सीजे चावड़ा ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को झटका दिया है। उन्होंने शुक्रवार को राम मंदिर को लेकर कांग्रेस के रुख का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया। माना जा रहा है कि अब वह भाजपा में शामिल होंगे।
#WATCH | Gandhinagar, Gujarat: On his resignation from Congress, Former Congress MLA CJ Chavda says, "I have resigned from Congress. I have worked in the Congress for 25 years… The reason is that when the people of the whole country are joyous because of the Pran Pratishtha at… https://t.co/bW4TQFQpgj pic.twitter.com/XD4XVjMRI5
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 19, 2024
सीजे चावड़ा का जन्म 29 मार्च 1958 को हुआ था। उनके राजनीतिक सफर की बात करें तो वह गांधीनगर जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रह चुके हैं। गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति के वह प्रेसिडेंट भी रहे हैं। साल 2007 के विधानसभा चुनाव में वह हारे थे, लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट पर गांधीनगर नॉर्थ से जीते थे।
उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस के टिकट पर किस्मत आजमाई थी लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने वीजापुर सीट से जीत हासिल की थी। राजनीति में सक्रिय रहने के साथ-साथ वह एक बिल्डर भी हैं। उनके पास डॉक्टरेट की डिग्री भी है।
ये भी पढ़ें: ‘बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी’ में इस बार बजेगी खास धुन
ये भी पढ़ें: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन होंगे समारोह के चीफ गेस्ट
ये भी पढ़ें: 20 से 500 रुपये में परेड देखें, टिकट कैसे बुक करें?