---विज्ञापन---

गुजरात

कौन हैं AAIB टीम के वो 5 मेंबर, जो अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले की कर रहे जांच?

Ahmedabad Plane Crash Update: 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक प्लेन क्रैश हो गया। इसमें एक यात्री को छोड़कर 260 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा क्यों हुआ, इसकी जांच की जा रही है। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें 5 सदस्य शामिल हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shabnaz Updated: Jul 14, 2025 09:43
Ahmedabad Plane Crash Update
Photo Credit- X

Ahmedabad Plane Crash Update: गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश की जांच जारी है। इसकी जांच कर रही एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की टीम कर रही है। दो दिन पहले उन्होंने अपनी रिपोर्ट भी जारी की, जिसमें हादसे की वजह के बारे में बताया। इस टीम को संजय कुमार सिंह द्वारा लीड किया जा रहा है, जिसमें कुल 5 सदस्य हैं। इसमें संजय कुमार सिंह के अलावा, वैष्णव विजयकुमार, विपिन वेणु वरकोठ, जसबीर सिंह लर्हगा और वीरारागवन के का नाम शामिल है।

संजय कुमार सिंह

इस टीम का नेतृत्व संजय कुमार सिंह कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय कुमार सिंह इस समय AAIB में निदेशक के पद पर तैनात हैं। उनकी उम्र 56 साल है, जिन्हें करीब 15 साल का एक्सपीरियंस बताया जा रहा है। उनका यह एक्सपीरियंस विमानन सुरक्षा में है। अपने करियर में उन्होंने करीब 300 रिपोर्ट जारी की हैं, जो 15 हादसों और कई बड़ी घटनाओं से जुड़ी थीं। उनकी पढ़ाई की बात करें, तो उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग और MBA किया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 3 सेकंड में फ्यूल स्विच कट ऑफ कैसे हुए? अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर AAIB की रिपोर्ट पर किसने-क्या कहा?

विपिन वेणु वरकोठ

इस टीम में दूसरा नाम विपिन वेणु वरकोठ का है। वह अभी DGCA के मुंबई कार्यालय में वायु सुरक्षा के असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर हैं। एविएशन रेगुलेटर के तौर पर उनको भी करीब 15 साल का अनुभव बताया जा रहा है।

---विज्ञापन---

वीरारागवन के

वीरारागवन के DGCA के मुंबई ऑफिस में विपिन वेणु वरकोठ के साथ काम करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीरारागवन को एयर सेफ्टी में अभी 4 साल का एक्सपीरियंस है। वह दिल्ली में एयर सेफ्टी ऑफिसर के तौर पर भी काम कर चुके हैं, जहां करीब 9 साल तक रहे। इसके अलावा, वह चेन्नई में एनालिसिस इंजीनियर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

जसबीर सिंह लर्हगा

जसबीर सिंह लर्हगा 10 सालों से भी ज्यादा समय से AAIB में काम कर रहे हैं। उनके करियर में 2020 कोझिकोड एयर इंडिया एक्सप्रेस दुर्घटना समेत कई हादसे शामिल हैं, जिनकी उन्होंने जांच की है। AAIB के अलावा जसबीर ने DGCA, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और पवन हंस को भी अपनी सेवाएं दी हैं।

वैष्णव विजयकुमार

इस टीम के आखिरी और 5वें सदस्य वैष्णव विजयकुमार हैं। वह DGCA में एयर सेफ्टी ऑफिसर के तौर पर काम करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने पहले भी कई प्लेन क्रैश हादसों की जांच की है। साथ ही वह एविएशन सेक्टर से जुड़े कई पेचीदा केस की जांच में भी शामिल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: एयर इंडिया हादसे में जिंदा बचा इकलौता शख्स अभी कहां? मौत की भयावह तस्वीर अब भी कर रही परेशान

First published on: Jul 14, 2025 09:43 AM

संबंधित खबरें