TrendingNew YearPollutionimd weather forecast

---विज्ञापन---

Gujarat: सड़क चलते छात्र की हत्या का सच क्या? पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे

Murder in Road Rage: पुलिस के अनुसार मृतक यूपी के मेरठ का रहने वाला है। हत्यारा घटनास्थल से फरार हो गया है, सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उसकी तलाश की जा रही है।

Murder in Road Rage: अहमदाबाद में बाइक सवार दो छात्रों को तेज रफ्तार कार सवार को टोकना महंगा पड़ गया। गुस्साए कार चालक ने पहले दोनों छात्रों का कुछ दूर पीछा किया, फिर उन्हें रास्ते में रोककर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस अब घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार ये पूरा मामला अहमदाबाद के बोपल इलाके का है। रविवार रात बाइक सवार प्रियांशु जैन अपने दोस्त पृथ्वीराज परक्षितदास महापात्रा के साथ दर्जी के पास गए थे। वापस लौटते समय रात करीब 10.30 बजे सड़क पर एक तेज रफ्तार कार उनके पास से गुजरी। ये देख प्रियांशु ने चिल्ला कर चालक को कार धीरे चलाने के लिए कहा। ये भी पढ़ें: ‘विकसित भारत के उद्देश्य से जन-जन को जोड़ें’, स्वामी नारायण मंदिर के द्विशताब्दी समारोह में बोले PM मोदी

बाइक के आगे कार अड़ाकर रास्ता रोका

पुलिस के अनुसार यह सुनकर कार चालक गुस्से में आ गया और कुछ दूर जाने पर उसने वापस कार मोड़ी और प्रियांशु की बाइक का पीछा करने लगा। एक जगह उसने कार बाइक के आगे अड़ाकर उनका रास्ता रोका। पहले दोनों पक्षों में  जमकर बहस हुई, आरोप है कि फिर कार सवार युवक ने प्रियांशु पर चाकू से कई वार किए और वहां से कार समेत फरार हो गया।

यूपी के मेरठ का रहने वाला था प्रियांशु जैन 

पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल प्रियांशु को पहले सरस्वती अस्पताल फिर जिले के जाइडस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटनास्थल से फोरेंसिक एक्सपर्ट ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। पुलिस के अनुसार हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। प्रियांशु यूपी के मेरठ का रहने वाला है, उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक के दोस्त का बयान लेकर मामले की आगे जांच की जा रही है। ये भी पढ़ें: गुजरात सरकार ने आम लोगों के लिए शुरू की ये सेवा, राजस्व विभाग ने दी पूरी जानकारी


Topics:

---विज्ञापन---