Greater Noida News : उत्तर प्रदेश एसटीएफ को 17 साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी गैंगस्टर को पकड़ने में सफलता मिली है. हरिद्वार के थाना गंगनहर क्षेत्र से फरार चल रहा हरि सिंह उर्फ हरीश उर्फ भारत भूषण आखिरकार एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया. 56 साल का यह शातिर अपराधी 2008 में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था और तभी से कानून की आंखों में धूल झोंक रहा था.
पंजाब से लाया गया
एसटीएफ ने उसे पंजाब के डेरा बस्ती से पकड़कर गंगनहर थाना क्षेत्र के कलाम चौक लाया, जहां गहन पूछताछ के बाद शाम को गिरफ्तार कर लिया गया. एसटीएफ ने लंबी पूछताछ के बाद पुष्टि की है यह वहीं आरोपी है जो 17 साल पहले पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था.
कैसे चकमा देकर भागा था हरि सिंह
पुलिस के मुताबिक हरि सिंह ने 2007 में रुड़की क्षेत्र में अपने साथियों संग कई चोरियों को अंजाम दिया था. पकड़े जाने के बाद वह रुड़की जेल में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा था. वहीं से एक दिन मौका मिलते ही पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी, लेकिन वह पहचान बदलकर सामान्य जिंदगी जीता रहा.
पहले मेरठ, फिर रुड़की में छिपा था
हरि सिंह ने पूछताछ में बताया कि फरारी के बाद वह मेरठ के भोपाल अस्पताल में 20 साल तक सफाई कर्मचारी रहा. इसके बाद रुड़की बस अड्डे के पास एक होटल में काम करने लगा. इसी दौरान वह एसटीएफ की रडार पर आया.
STF की खुफिया टीम ने ऐसे पकड़ा
एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राज कुमार मिश्रा और पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु कुमार के निर्देशन में एक टीम बनाई गई थी, जिसमें उपनिरीक्षक अवध नारायण चौधरी और दीपक कुमार शामिल थे. टीम ने मुखबिरों से मिली सूचना पर कई दिनों तक निगरानी की और आखिरकार 9 अक्टूबर को आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की.
ये भी पढ़ें: Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में तमंचा लेकर स्कूल पहुंचा 11वीं का छात्र, पुलिस ने लिया हिरासत में