---विज्ञापन---

Gorakhpur: कई बड़े घोटालों की जांच कर रहे CBI के डिप्टी एसपी को कुचलने की कोशिश! दिल्ली से आया ये आदेश

Gorakhpur Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक सनसनीखेज मामला सामना आया है। यहां गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर शुक्रवार दोपहर सीबीआई के डिप्टी एसपी की स्कॉर्पियो गाड़ी को कुचलने की कोशिश की गई है। गनीमत रही कि सीबीआई के डिप्टी एसपी और उनका चालक बच गए, लेकिन ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटने […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Aug 13, 2022 17:02
Share :

Gorakhpur Crime News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक सनसनीखेज मामला सामना आया है। यहां गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर शुक्रवार दोपहर सीबीआई के डिप्टी एसपी की स्कॉर्पियो गाड़ी को कुचलने की कोशिश की गई है। गनीमत रही कि सीबीआई के डिप्टी एसपी और उनका चालक बच गए, लेकिन ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक के पलटने से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सामने आया है कि सीबीआई के डिप्टी एसपी कई अति संवेदनशील मामलों (बड़े घोटालों) की जांच कर रहे हैं। डिप्टी एसपी ने इसे हत्या का प्रयास बताया है। वहीं जिला पुलिस ने मामले की जांच में छह टीमें लगाई गई हैं। एसएसपी खुद मामले की जांच कर रहे हैं।

छुट्टी लेकर घर जा रहे थे, रास्ते में हुई घटना

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रूपेश कुमार श्रीवास्तव केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो दिल्ली (CBI) में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात हैं। वह मूलरूप से महराजगंज के रहने वाले हैं। छुट्टी लेकर दिल्ली से अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में गोरखपुर-महराजगंज मार्ग पर एक अज्ञात ट्रक ने उनकी गाड़ी को दो बार टक्कर मारी। डिप्टी एसपी ने बताया कि उनके चालक ने तत्काल गाड़ी को संभालते हुए बचा लिया। वहीं ट्रक आगे जाकर पलट गया। उसके चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस में हड़कंप मच गया। जिला पुलिस के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंच गए। वहीं सूचना पर सीबीआई मुख्यालय के अधिकारी भी हरकत में आ गए। सीबीआई के अधिकारी भी इस मामले की जांच कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

हत्या के प्रयास की दी तहरीर, दर्ज कराया मुकदमा

वहीं डिप्टी एसपी की तहरीर पर गुलरिहा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर है। डिप्टी एसपी ने बताया कि वह कई ऐसे लोगों और मामलों की जांच कर रहे हैं, जिनमें पूर्व की सरकारों के बड़े नाम शामिल हैं। ऐसे में उनके ऊपर हत्या के प्रयास की आशंका से इनकार भी नहीं किया जा सकता है। वहीं महराजगंज के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ट्रक चालक की पहचान रतन कुमार निवासी कुशीनगर के रूप में हुई है। आपको बता दें कि रूपेश श्रीवास्तव कई बड़े मामलों की जांच कर रहे हैं। इनमें केंद्र सरकार और राज्यों की सरकार के मंत्रियों के भी मामले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रूपेश श्रीवास्तव ने ही पी. चिदंबरम को गिरफ्तार किया था।

एसएसपी खुद कर रहे हैं जांच की निगरानी

वहीं मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच के लिए छह टीमों का गठन किया है। इनमें क्राइम ब्रांच, पुलिस और सर्विलांस की टीमें शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि वह खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि वैसे तो प्रारंभिक पड़ताल में मामला हादसे का लग रहा है, लेकिन फिर भी किसी भी आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। घटना के सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Aug 13, 2022 01:57 PM
संबंधित खबरें