iPhone Snatched: दिल्ली में एक महिला टीचर आईफोन बचाने के चक्कर में ऑटो-रिक्शा से गिरकर घायल हो गई। ऑटो से गिरने के बाद आईफोन छीनने की कोशिश कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने महिला को कुछ दूरी तक सड़क पर घसीटते रहे।
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, घटना 11 अगस्त (शुक्रवार) को हुई जब पीड़िता योविका चौधरी स्कूल से घर वापस जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो लोगों ने उसका आईफोन-13 छीनने की कोशिश की।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाश महिला टीचर का फोन छीनने में कामयाब रहे और भाग गए। उधर, महिला टीचर को इलाज के लिए साकेत के मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी नाक में फ्रैक्चर और अन्य चोटों का इलाज कर घर भेज दिया गया।
साकेत के ज्ञान भारती स्कूल की टीचर हैं योविका चौधरी
योविका चौधरी साकेत स्थित ज्ञान भारती स्कूल में शिक्षक हैं। वे देवली की रहने वाली हैं। अपनी पुलिस शिकायत में महिला टीचर ने कहा कि बाइक सवार लोगों की उम्र लगभग 20 से 22 साल थी और उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था।
उधर, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 356 (चोरी के लिए किसी व्यक्ति के खिलाफ हमला करना या आपराधिक बल का उपयोग करना), 379 (चोरी करना) और 34 (जब सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने के लिए कई लोगों द्वारा एक आपराधिक कार्य किया जाता है) के तहत मामला दर्ज किया गया है।