Shraddha Murder Case: दिल्ली में बीते साल अपने लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा कत्ल की गई श्रद्धा वॉकर के परिवार का अब धैर्य टूट रहा है। सोमवार काे श्रद्धा के पिता विकास वॉकर ने जांच पर गंभीर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा कि आरोपी आफताब पूनावाला को फांसी की सजा होनी चाहिए। उसने पूरी प्लानिंग के साथ बेटी को मारा है। जांच और कार्यवाही में खामियां हैं, जिसके कारण मामले में देरी हो रही है। मैंने अपने वकील से मामले में फास्ट ट्रैक कार्यवाही के लिए अपील करने के लिए कहा है।
#WATCH | His (Aftab) parents are yet not highlighted. I think they have been hidden somewhere. Where are they? I appeal to highlight them…We want to perform her (Shraddha) last rituals & I have appealed for her body parts: Vikas Walker, father of Shraddha Walker pic.twitter.com/8PPkONzVa2
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) April 10, 2023
आफताब के माता-पिता लापता, उन्हें सामने लाया जाए
विकास वॉकर ने कहा कि आफताब के माता-पिता का कुछ पता नहीं चल रहा है। उन्हें कहीं छिपा दिया गया है। उन्हें सामने लाया जाना चाहिए। विकास वॉकर ने कहा कि मैं अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करना चाहता हूं। मुझे उसके शरीर के अंगों को दिए जाने की अपील की है।
श्रद्धा के किए थे 35 टुकड़े
महरौली इलाके में बीते साल 18 मई को आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी। उसने श्रद्धा के शव के करीब 35 टुकड़े कर तीन सप्ताह तक 300 लीटर की क्षमता वाले फ्रिज में रखा और फिर कई दिनों में धीरे-धीरे कर उन्हें दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया।
पॉलीग्राफ टेस्ट में स्वीकार की थी हत्या की बात
दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस में 6629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। जांच के दौरान पुलिस ने आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया था, जिसमें उसने हत्या की बात स्वीकार की थी। अब तक 150 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें