Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को साकेत कोर्ट में कहा कि आरोपी आफताब अमीन एक ट्रेंड शेफ है। वह जानता है कि मांस को कैसे सुरक्षित रखा जाए। उसे एक होटल में शेफ के तौर पर काम किया है। उसने श्रद्धा का कत्ल करने के बाद सूखी बर्फ और अगरबत्ती मंगवाई थी। दलीलों को सुनने के लिए कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 20 मार्च तय की है।
मंगलवार को आफताब की पेशी के दौरान कोर्ट में सरकारी वकील अमित प्रसाद ने दिल्ली पुलिस का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब ने दूसरी गर्लफ्रेंड बनाई थी। उसे आफताब ने अंगूठी भी उपहार में दी थी। उन्होंने उस पूरी घटना पर अपनी दलील रखी कि कैसे आफताब ने श्रद्धा को मारा था। फिर उसके मांस को प्रिजर्व किया था।
Shraddha murder case: Aftab is "trained chef," Delhi Police says in court; next hearing on March 20
Read @ANI Story | https://t.co/GcmS2m7gTl#ShraddhaMurderCase #Aftab #DelhiPolice #DelhiCrime pic.twitter.com/YN7J3wNazf
---विज्ञापन---— ANI Digital (@ani_digital) March 7, 2023
श्रद्धा के किए थे 35 टुकड़े
महरौली इलाके में बीते साल 18 मई को आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी। उसने श्रद्धा के शव के करीब 35 टुकड़े कर तीन सप्ताह तक 300 लीटर की क्षमता वाले फ्रिज में रखा और फिर कई दिनों में धीरे-धीरे कर उन्हें दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया।
पॉलीग्राफ टेस्ट में स्वीकार की थी हत्या की बात
दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस में 6629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। जांच के दौरान पुलिस ने आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया था, जिसमें उसने हत्या की बात स्वीकार की थी। अब तक 150 से ज्यादा गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: श्रद्धा मर्डर केस: कोर्ट ने आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत अगले 14 दिनों के लिए बढ़ाई