Banking Sangharsh Morcha : बैंक कर्मचारियों की 5 दिवसीय मांग को लेकर बैंकिंग संघर्ष मोर्चा ने, आज जंतर-मंतर से संसद मार्ग तक कैंडल मार्च निकाला है। बता दें कि संघर्ष मोर्चा ने 5 दिवसीय बैंकिंग को शीघ्र लागू करने के लिए वित्तीय सेवा विभाग के सचिव को एक ज्ञापन भी सौंपा।
5 दिवसीय बैंकिंग की मांग
हाल की बात करें तो बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है, जो नवम्बर 2015 से लागू है। बैंक कर्मचारी 2015 से ही पांच दिन के कार्य दिवसों की मांग कर रहे हैं, लेकिन सप्ताह के बाकी दिनों में काम के घंटे बढ़ाने पर सहमति न बन पाने के कारण 5 दिवसीय बैंकिंग लागू नहीं हो सकी है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग, रिजर्व बैंक, नाबार्ड और एलआईसी में 5 दिन का सप्ताह होता है।
तुरंत पूरी की जाएं मांग
यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने फरवरी 2023 में सप्ताह के शेष दिनों में 5-दिवसीय बैंकिंग और कामकाजी घंटे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की थी, इसके बाद भी इसे लागू क्यों नहीं किया जा रहा है, वॉइस ऑफ बैंकिंग के संस्थापक अश्विनी राणा ने मांग की है कि 5-दिवसीय बैंकिंग को तुरंत लागू किया जाना चाहिए।