---विज्ञापन---

बैंकिंग संघर्ष मोर्चा ने 5 दिवसीय मांग को लेकर जंतर-मंतर से संसद मार्ग तक निकाला कैंडल मार्च, वित्तीय सचिव को सौंपा ज्ञापन 

Banking Sangharsh Morcha : बैंकिंग संघर्ष मोर्चा ने, आज 5 दिवसीय बैंकिंग की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर से संसद मार्ग तक कैंडल मार्च निकाला है। बता दें कि बैंक कर्मचारी काफी समय से 5 दिवसीय बैंकिंग की मांग कर रहे हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 13, 2023 19:06
Share :
Banking Sangharsh Morcha

Banking Sangharsh Morcha : बैंक कर्मचारियों की 5 दिवसीय मांग को लेकर बैंकिंग संघर्ष मोर्चा ने, आज जंतर-मंतर से संसद मार्ग तक कैंडल मार्च निकाला है। बता दें कि संघर्ष मोर्चा ने 5 दिवसीय बैंकिंग को शीघ्र लागू करने के लिए वित्तीय सेवा विभाग के सचिव को एक ज्ञापन भी सौंपा।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, विधायक ने थमाया इस्तीफा, खुद बताई पार्टी छोड़ने की वजह

---विज्ञापन---

5 दिवसीय बैंकिंग की मांग

हाल की बात करें तो बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है, जो नवम्बर 2015 से लागू है। बैंक कर्मचारी 2015 से ही पांच दिन के कार्य दिवसों की मांग कर रहे हैं, लेकिन सप्ताह के बाकी दिनों में काम के घंटे बढ़ाने पर सहमति न बन पाने के कारण 5 दिवसीय बैंकिंग लागू नहीं हो सकी है। बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग, रिजर्व बैंक, नाबार्ड और एलआईसी में 5 दिन का सप्ताह होता है।

तुरंत पूरी की जाएं मांग

यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) ने फरवरी 2023 में सप्ताह के शेष दिनों में 5-दिवसीय बैंकिंग और कामकाजी घंटे बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की थी, इसके बाद भी इसे लागू क्यों नहीं किया जा रहा है, वॉइस ऑफ बैंकिंग के संस्थापक अश्विनी राणा ने मांग की है कि 5-दिवसीय बैंकिंग को तुरंत लागू किया जाना चाहिए।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 13, 2023 07:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें