Road Name Change: देशभर में मुगल शासक औरंगजेब को लेकर बयानबाजियों का दौर जारी है। इसी बीच दिल्ली में एक बड़ा बदलाव सामने आया है। राष्ट्रीय राजधानी की नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) के अधिकारियों ने घोषणा की है कि लुटियंस दिल्ली में औरंगजेब लेन का नाम बदलकर (Road Name Change) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम लेन कर दिया गया है।
बैठक में पास हुआ प्रस्ताव
जानकारी के मुताबिक, एनडीएमसी ने अपनी एक बैठक में इस सड़क का नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। बताया गया है कि एनडीएमसी ने अगस्त 2015 में बनी औरंगजेब रोड का नाम बदलकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड कर दिया था।
दिल्ली: औरंगजेब लेन का नाम बदलकर डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम लेन रखा गया। pic.twitter.com/UM1aRfjXSo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 29, 2023
---विज्ञापन---
एनडीएमसी उपाध्यक्ष ने दिया बयान
एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया है कि नई दिल्ली की धारा 231 की उप-धारा (1) के खंड (ए) के संदर्भ में एनडीएमसी क्षेत्र के तहत ‘औरंगजेब लेन’ का नाम बदलकर ‘डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम लेन’ करने पर विचार करने के लिए परिषद के समक्ष एक एजेंडा रखा गया था। जिसे मंजूदी दे दी गई है।
महाराष्ट्र में बदले गए नाम
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने भी मुंबई के एक ब्रिज का नाम बदला है। शिंदे सरकार वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक का नाम बदल कर वीर सावरकर सेतु रख दिया है। इसके अलावा मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का नाम भी बदलकर अटल बिहारी वायपेयी स्मृति न्हावा शेवा अटल सेतु रखने का फैसला किया है।