---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद आज से खुला लाल किला, मेट्रो स्टेशन को लेकर भी आया बड़ा अपडेट

Red Fort Delhi Reopening: दिल्ली का लाल किला पर्यटकों को फिर से खुल गया है. कार ब्लास्ट और आतंकी हमले के बाद लाल किला को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब यह खुल गया है और मेट्रो स्टेशन की सेवाएं भी फिर से शुरू हो गई है. दिल्ली सरकार और प्रशासन ने घटनास्थल की सफाई भी करा दी है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 16, 2025 06:32
Red Fort Delhi
कार धमाके के बाद 11 नवंबर से लाल किला को बंद कर दिया गया था.

Red Fort Delhi Reopening: दिल्ली का लाल किला आज 16 नवंबर दिन रविवार से फिर से पर्यटकों के लिए खुल गया है. 10 नवंबर को मेट्रो स्टेशन के पास कार धमाके और आतंकी हमले के बाद लाल किला को बंद कर दिया गया था, लेकिन लेकिन पुरातत्व सर्वेक्षण ऑफ इंडिया (ASI) की सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन पूरी होने के बाद और घटनास्थल की साफ-सफाई कराए जाने के बाद लाल किला और उसके आस-पास के इलाके को फिर से खोला गया है और मेट्रो स्टेशन भी खुल गया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कार ब्लास्ट में बड़ा खुलासा, दुबई भागने की फिराक में थी शाहीन, NIA ने दबोचा एक और डॉक्टर

---विज्ञापन---

ज्यादा कड़ी सुरक्षा और सख्त दिशानिर्देश

लाल किला के खुलने का समय वही सुबह साढ़े 9 बजे से रहेगा और शाम साढ़े 4 बजे बंद कर दिया जाएगा. पहले की तरह सोमवार को लाल किला बंद रहेगा, लेकिन लाल किला की सुरक्षा अब और कड़ी हो गई है. ऐसे में अगर आप लाल किला देखने के लिए जाने का प्लान बना रहे हैं तो ID प्रूफ जरूर साथ रखें और सुरक्षा दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करें। क्योंकि केंद्र और दिल्ली सरकार का निर्देश है कि बिना ID प्रूफ और सामान चेक किए लाल किला में किसी को जाने नहीं दिया जाए.

यह भी पढ़ें: Delhi Blast: चीन से MBBS की पढ़ाई, आरोपी उमर से थी बातचीत, नूंह में पकड़े गए तीन और डॉक्टर

---विज्ञापन---

मेट्रो स्टेशन सेवाओं की भी आंशिक बहाली

बता दें कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कड़ी सुरक्षा पाबंदियों के बाद लाल किला मेट्रो स्टेशन को भी आंशिक रूप से बहाल कर दिया है और मेट्रो सेवाएं शुरू कर दी हैं. DMRC के अनुसार, मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर-1 अभी बंद रहेगा, लेकिन गेट नंबर-2 और 3 अब यात्रियों के लिए खुल गए हैं. कार धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच करने के लिए मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया था. 4 दिन मेट्रो स्टेशन बंद रहा और इसके कोने-कोने की तलाशी ली गई. अब इसे यात्रियों के लिए खोला गया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में एक और FIR, अल फलाह यूनिवर्सिटी के 8 प्रोफेसरों का इस्तीफा, पढ़ें 5 अपडेट

10 नवंबर की शाम को हुआ था आतंकी हमला

बता दें कि दिल्ली में लाल किला के पास मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के बाहर कार धमाका हुआ था, जिससे भड़की आग ने करीब 10 गाड़ियों को चपेट में लिया और 13 लोगों की जान ले ली. केंद्र सरकार ने एक रिजोल्यूशन पास करके कार धमाके को आतंकी हमला माना, जिसमें करीब 20 लोग घायल हुए थे. वहीं कार धमाके को आतंकी हमला इसलिए माना गया, क्योंकि धमाका करने के लए कार में अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल ऑयल (ANFO) और अन्य विस्फोटक पदार्थ भरे गए थे.

यह भी पढ़ें: दिल्ली धमाके का एक और नया वीडियो सामने आया, दहशत में आए लोगों में मची अफरा-तफरी

डॉक्टर ने सुसाइड अटैकर बनकर किया हमला

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने UAPA और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत FIR दर्ज की है. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) जांच कर रही है. मुख्य आरोपी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला डॉ. उमर मोहम्मद (उमर नबी) था, जो धमाके के समय कार को ड्राइव कर रहा था. हमले से पहले 9 नवंबर को फरीदाबाद में टेरर मॉड्यूल का खुलासा हुआ था और कई लोग गिरफ्तार हुए थे. भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ था, जिसकी जांच के बीच दिल्ली में धमाका हो गया.

First published on: Nov 16, 2025 06:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.