राहुल गांधी ने कहा कि बच्चे की तस्वीर पर एक बुजुर्ग की उम्र लिखी थी. बुजुर्ग की तस्वीर पर कम उम्र लिखी थी. कई जगह नाम पुरुष का और फोटो महिला की थी. हरियाणा के बाद बिहार की बारी है. बिहार से भी इस तरह 65 लाख नाम काटे गए हैं और इसी तरह वोट की चोरी हुई है.
Rahul Gandhi Press Conference: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, लोकसभा में विपक्ष के नेता और सांसद राहुल गांधी ने आज बेहद अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. नई दिल्ली के इंदिरा भवन में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने हरियाणा में चुनाव नतीजों पर खुलासे किए. वोट चोरी होने का दावा करते हुए चुनाव आयोग पर BJP का साथ देने के आरोप लगाए. बता दें कि राहुल गांधी की यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान से ठीक एक दिन पहले हुई.
राहुल गांधी ने कहा कि एक पते पर 60, एक पते पर 108 वोटर्स मिले. BJP नेता के घर पर 60 वोट रजिस्टर्ड मिले. लोकतंत्र को खत्म किया जा रहा है. आज की जनरेशन को इस वोट चोरी के बारे में पता होना चाहिए. हरियाणा के बाद बिहार की बारी है, जहां पूरे के पूरे परिवार के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए.
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में नकली फोटो वाले 124177 वोटर मिले. इससे पता चलता है कि चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव नहीं करा रहा है. चुनाव आयुक्त ने जो कहा उसकी जांच कराई. हाउस नंबर 0 के मतदाताओं पर सवाल है. हरियाणा की वोटर लिस्ट से 3.5 लाख लोगों के नाम हटाए गए. उन लोगों से बात करके सच पता चला.
राहुल गांधी ने कहा कि 8 में से एक वोटर फर्जी निकला. एक महिला ने 9 जगह मतदान किया. चुनाव आयोग ने वोट डलने के बाद सॉफ्टवेयर से डुप्लीकेट वोट डिलीट किए. चुनाव आयोग खुलेआम BJP की मदद कर रहा है. नकली फोटो वाले एक लाख 24 हजार वोटर्स मिले. 2 बूथों पर एक फोटो का 223 बार इस्तेमाल हुआ.
राहुल गांधी ने कहा कि 5 अलग-अलग कैटेगरी में 25 लाख वोट चोरी हुए. एक नाम और अलग-अलग तरीके के फोटो, किसी की फोटो ब्लर, किसी की फोटो लुक बदलकर. चुनाव आयोग ने इसी जानकारी पर रोक लगाई. चुनाव आयोग ने सीसीटीवी फुटेज भी डिलीट कराई. इस तरह देश के युवाओं का भविष्य चुराया जा रहा है.
राहुल गांधी ने कहा कि वोट चोरी बूथ लेवल पर नहीं हो रही है. यह सेंट्रलाइज ऑपरेशन है. हरियाणा की वोटर लिस्ट 521619 डुप्लीकेट वोटर्स थे. ब्राजील की मॉडल का नाम वोटर लिस्ट में मिला, जिसके 22 वोटर कार्ड थे. हरियाणा में कांग्रेस 22000 वोटों से हारी और वोट चोरी के जरिए कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया.
राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में 22 वोटर कार्ड पर एक ही नाम था. एक ही लड़की के 22 वोटर कार्ड मिले. लड़की ने 10 पोलिंग बूथों पर मतदान किया. हरियाणा में ऐसे ही 25 लाख वोटों पर चोरी हुई. वोटर लिस्ट में यह गलती कैसे हुई? फॉर्म नंबर 6 और 7 के जरिए वोट चोरी हुई. वोट चोरी बूथ लेवल पर नहीं हो रही है.
राहुल गांधी ने कहा कि कई राज्यों में वोट चोरी हो रही. हरियाणा, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में वोट चोरी पकड़ी गई. शुरुआत में वोट चोरी पर यकीन नहीं हुआ, पर जांच कराई तो बात सच निकली. जेन-जी को यह चोरी देखनी चाहिए. एक पूरे प्रदेश के जनादेश की चोरी हुई है.
राहुल गांधी ने कहा कि 101 प्रतिशत सच के साथ आया हूं और जो कह रहा हूं गंभीरता से और सबूतों के साथ कह रहा हूं. हरियाणा में एग्जिट पोल में कांग्रेस जीत रही थी और कांग्रेस शुरू से आगे चल रही थी. हमें कई राज्यों से वोट चोरी की शिकायतें मिली.
राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है, जिसमें वे वोट चारी विवाद और वोटर लिस्ट पर बात कर रहे हैं.
LIVE: #votechori Press Conference - The H Files https://t.co/IXFaH9fEfr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 5, 2025
वोट चोरी के मुद्दे पर होने जा रही प्रेस कॉन्फ्रेंस को 'एच फाइल्स' नाम दिया गया है. कांग्रेस ने राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आज एक पोस्ट लिखी थी. राहुल गांधी का वीडियो पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने लिखा था कि आ रहा है हाइड्रोजन बम.
हाइड्रोजन बम आ रहा है... pic.twitter.com/VNF2qi130o
— Congress (@INCIndia) November 5, 2025










