PNG gas prices reduced Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर के लाखों घरेलू उपभोक्ताओं के लिए नए साल की शुरुआत में स्वच्छ और किफायती ईंधन की सौगात कम दामों में उपलब्ध होगी. पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमतों में 70 पैसे प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) की दर से कटौती की गई है.नई दरें 1 जनवरी 2026 से लागू हो जाएंगी, जो नए साल की शुरुआत में स्वच्छ और किफायती ईंधन की सौगात लेकर आएंगी. IGL ने पीएनजी गैस के रेट घटाने की घोषणा अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दी.
Har Ghar PNG, Har Gadi CNG!
PNGRB is launching PNG Drive 2.0, a nationwide campaign along with CGD & NGPL entities commencing Ist January 2026 till 31st March 2026.
Choose PNG and CNG, be a part of India's Energy transition. Switch karo, Save karo.#ecofriendly #reliable #safe… pic.twitter.com/Wn9MtfipGd---विज्ञापन---— Petroleum and Natural Gas Regulatory Board (PNGRB) (@PNGRB_) December 30, 2025
यह भी पढ़ें: नए साल को लेकर दिल्ली-NCR में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, 31 दिसंबर को बंद रहेंगे ये रास्ते
दिल्ली एनसीआर में क्या होंगी नई कीमतें
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर IGL ने लिखा कि “हम 2026 में कदम रखते हुए स्वच्छ ऊर्जा को अधिक सुलभ और किफायती बनाने के अपने संकल्प को दोहराते हैं.” यह कटौती उपभोक्ताओं, खासकर मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवारों के मासिक रसोई खर्च को कम करने में मदद करेगी. कटौती के बाद दिल्ली में नया रेट 47.89 रुपये प्रति SCM होगा. इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 47.76 रुपये और गुरुग्राम में पीएनजी का नया रेट 46.70 रुपये प्रति SCM हो जाएगा.
पीएनजी के क्यों घटाए गए दाम
लाखों उपभोक्ताओं को पीएनजी के दाम करने से फायदा होगा. पर्यावरण के अनुकूल मानी जाने वाली पीएनजी पारंपरिक LPG की तुलना में अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक भी. यह कीमत कटौती पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) के हालिया फैसले का नतीजा है. PNGRB ने 16 दिसंबर 2025 को प्राकृतिक गैस पाइपलाइन टैरिफ ढांचे में बड़ा बदलाव किया, जिससे गैस परिवहन की लागत घटी. IGL के अलावा Think Gas जैसी अन्य कंपनियों ने भी विभिन्न राज्यों में CNG और PNG की कीमतों में कटौती की है.
यह भी पढ़ें: पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव, नए साल में कहां कैसा रहेगा मौसम? जानें IMD से बर्फबारी-घने कोहरे पर अपडेट










