Nikki Murder Case: निक्की यादव और साहिल गहलोत के रिश्ते के बारे में नया खुलासा हुआ है कि वे सिर्फ लिव-इन पार्टनर नहीं, बल्कि शादीशुदा थे। उनकी शादी कराने वाले पुजारी ने इसकी पुष्टि की है। ग्रेटर नोएडा स्थित आर्य समाज के मंदिर के पुजारी का दावा है कि उन्होंने एक अक्टूबर, 2020 को निक्की और साहिल की शादी कराई थी। बता दें कि आज सुबह खुलासा हुआ था कि निक्की और साहिल ने 2020 में शादी की थी लेकिन साहिल के परिवार वाले इस शादी को मानने को तैयार नहीं थे, इसलिए उन्होंने साहिल की हाल में दूसरी शादी कराई।
ग्रेटर नोएडा स्थित मंदिर के पुजारी विपिन आर्य ने कहा कि उन्होंने निक्की और साहिल की शादी कराई थी। उन्होंने कहा कि निक्की और साहिल ने उन्हें बताया था कि उन दोनों का परिवार राजी हो गया लेकिन किसी समस्या के कारण वे नहीं आ सके। साहिल और निक्की यादव की शादी कराने वाले पुजारी विपिन आर्य ने कहा कि शादी में दोनों की तरफ से सिर्फ एक या दो लोग आए थे।
On October 1, 2020, they (Nikki and Sahil) came to get married, they said that the family agreed but due to some problem, they could not come. Only 1-2 people came with them: Vipin Arya, the priest who got Sahil and Nikki Yadav married, Greater Noida pic.twitter.com/zIXd4H3joG
— ANI (@ANI) February 18, 2023
---विज्ञापन---
लिव इन पार्टनर नहीं पहली पत्नी का साहिल ने घोंटा गला
जांचकर्ताओं ने शनिवार को खुलासा किया कि साहिल ने 10 फरवरी को दूसरी महिला से शादी करने के लिए अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या नहीं की, बल्कि अपनी पहली पत्नी का गला घोंट दिया। हत्याकांड की जांच में जुटे पुलिसकर्मियों का कहना है कि आरोपी साहिल के पिता और चचेरे भाई समेत उसके कुछ रिश्तेदारों को हत्या की जानकारी थी।
स्पेशल सीपी, क्राइम रवींद्र यादव ने शनिवार को बताया कि सभी आरोपियों ने पूरी साजिश रची और शव को ढाबे के रेफ्रिजरेटर में ठिकाने लगा दिया। आरोपी के पिता को शुरू से ही हत्या की जानकारी थी। हत्या के बाद ये सभी साहिल की शादी में शामिल हुए थे।
पिता समेत भाई और दोस्त गिरफ्तार, इनमें कांस्टेबल भी शामिल
निक्की यादव मर्डर केस (Nikki Murder Case) में पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल गहलोत के पिता समेत पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का आरोप है कि इन सभी को निक्की की हत्या की जानकारी थी और इन्हें हत्या के बाद सबूत मिटाने और शव को छिपाने में साहिल की मदद की।
पुलिस ने साहिल के पिता के अलावा दो चचेरे भाई (आशीष और नवीन), दो दोस्त (अमर और लोकेश) को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, सह आरोपियों से पूरी तरह से पूछताछ की गई और उनकी भूमिका की पुष्टि के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
सह आरोपी नवीन दिल्ली पुलिस में है कांस्टेबल
स्पेशल सीपी क्राइम ब्रांच रविंदर यादव ने बताया कि साहिल गहलोत का चचेरा भाई नवीन दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है। मामले में उसकी भूमिका की जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि रिमांड के दौरान साहिल गहलोत से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि शादी से पहले और हत्या के बाद उसने सह आरोपियों के पूरी घटना की जानकारी दी थी, इसके बावजूद सह आरोपियों ने उसकी शादी में मदद की।