---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi Metro में यात्रियों को निशाना बना रही 4 महिला चोर गिरफ्तार, 13 मामले पहले से हैं दर्ज

दिल्ली मेट्रो में चोरी की बढ़ती वारदातों पर नेहरू प्लेस मेट्रो पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 महिला चोरों को पकड़ लिया है। मौके पर चोरी का सारा सामान भी बरामद कर लिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Deepti Sharma Updated: Aug 29, 2025 18:12

दिल्ली मेट्रो में चोरी की बढ़ती वारदातों पर लगाम लगाते हुए नेहरू प्लेस मेट्रो पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए 4 महिला चोरों को पकड़ लिया है। इसके अलावा चोरी की रकम भी बरामद कर ली है। पुलिस अभी जांच कर रही है।

28 अगस्त एक यात्री ने की थी शिकायत

यह मामला 28 अगस्त का है, जब एक यात्री ने शिकायत की थी कि लाजपत नगर से मजिलिस पार्क मेट्रो लाइन पर सफर के दौरान उनकी साइड बैग की चैन खोलकर रुपये चोरी कर लिए गए। इस मामले की शिकायत मिलते ही एक टीम बनाई गई और टीम ने तेजी से छापेमारी कर चारों महिलाओं को निजामुद्दीन-सराय काले खां मेट्रो स्टेशन से दबोच लिया।

---विज्ञापन---

गिरफ्तार महिलाओं की हुई पहचान

दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं की पहचान लक्ष्मी उर्फ ज्योति, संजना, संध्या और जान्हवी के रूप में की है, जो सभी शादीपुर की कठपुतली कॉलोनी की रहने वाली हैं। इनमें से मुख्य आरोपी लक्ष्मी पर पहले से ही 13 चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने लक्ष्मी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है, जबकि बाकी तीनों को कानूनी प्रक्रिया के तहत पाबंद किया गया है।

कैसे यात्रियों को बनाती थीं अपना शिकार

पुलिस ने जांच करने के बाद बताया कि ये महिलाएं भीड़भाड़ वाले समय में यात्रियों को निशाना बनाती थीं। वे सफर के दौरान यात्रियों के बैग और जेब से नकदी और गहने चोरी कर लेतीं और फिर अगली ही स्टेशन पर उतरकर भाग जाती थीं। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के ठिकानों और नेटवर्क की जांच कर रही है। इसके अलावा इस गैंग से जुड़े बाकी लोगों का भी पता लगा रहा है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 2 बदमाशों का एनकाउंटर, US के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर से है कनेक्शन

First published on: Aug 29, 2025 05:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.