Kanjhawala death case: 12 किलोमीटर सड़क पर घसीटने से अंजलि की मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले इसकी प्रोविजनल रिपोर्ट आई है। दिल्ली के स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर, सागर प्रीत हुड्डा ने मंगलवार शाम को कहा- मृत लड़की के पोस्टमॉर्टम की प्रोविजनल रिपोर्ट से पता चलता है कि मृत्यु से पहले की चोटें, सदमा और रक्तस्राव और शरीर को घसीटना मौत का कारण था।
Provisional report of post mortem of the deceased woman reveals antemortem injuries, shock & haemorrhage & dragging of the body being causes of death. No such injury found on the body that may suggest sexual assault: Sagar Preet Hooda, Special CP Law & Order, Delhi pic.twitter.com/gUX4rK4uJz
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) January 3, 2023
इन आशंकाओं पर लगा लगाम
स्पेशल सीपी ने आगे यह स्पष्ट किया कि लड़की के शरीर पर ऐसी कोई चोट नहीं मिली है जो यौन उत्पीड़न का संकेत दे रही हो। आगे उन्होंने बताया कि मामले में एक चश्मदीद का पता चला है। जिसके बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस जांच के दौरान कुछ अन्य तथ्य भी सामने आए हैं।
Kanjhawala death case | Mortal remains of deceased woman reaches her residence in Sultanpuri area, Delhi. pic.twitter.com/jNeJ8Qe7tc
— ANI (@ANI) January 3, 2023
वहीं, पोस्टमार्टम के बाद मृतका का पार्थिव शरीर दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में स्थित उसके उसके आवास पर पहुंचा चुका है। आगे उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उसके घर पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हैं। घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अंजलि की मां से फोन पर बात की है। सीएम ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि पीड़िता की मां से बात हुई है। बेटी को न्याय दिलवाएंगे। बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेंगे। सीएम ने परिजनों को 10 लाख रुपय मुआवजा देने का ऐलान भी किया है।