---विज्ञापन---

दिल्ली

कौन हैं जावेद अहमद सिद्दीकी? पहले भी जा चुके हैं जेल, जानें अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन की पूरी कुण्डली

Al Falah University: फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जावेद अहमद सिद्दीकी को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली में हुए हमले की साजिश से जुड़े डॉ. मुजम्मिल और आतंकी उमर नबी पहले अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े रह चुके हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Nov 18, 2025 22:59
Al Falah University, Al Falah University Founder, Javed Ahmed Siddiqui, Delhi Blast, Red Fort, NIA, ATS, ED, अल फलाह यूनिवर्सिटी, अल फलाह यूनिवर्सिटी फाउंडर, जावेद अहमद सिद्दीकी, दिल्ली ब्लास्ट, लाल किला, एनआईए, एटीएस, ईडी
Delhi News

Al Falah University: फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जावेद अहमद सिद्दीकी को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी दिल्ली के लाल किले के पास हुए आतंकी हमले की जांच के दौरान सामने आए कुछ कनेक्शनों की पड़ताल के बीच की गई है, दिल्ली में हुए हमले की साजिश से जुड़े डॉ. मुजम्मिल और आतंकी उमर नबी पहले अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े रह चुके हैं. अल-फलाह यूनिवर्सिटी ग्रुप के 19 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी. जिसमें ED ने 48 लाख रुपये बरामद किए हैं. जांच में पता चला कि NAAC की फर्जी मान्यता दिखा कर बच्चों के साथ धोखाधड़ी की गई और ट्रस्ट के करोड़ों रुपये में हेराफेरी हुई. इसी वजह से यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े संस्थानों की जांच तेज की गई थी. जानते हैं कौन हैं जावेद अहमद सिद्दीकी?

कौन हैं जावेद अहमद सिद्दीकी?

मूल रूप से मध्य प्रदेश के रहने वाले जावेद सिद्दीकी ने इंदौर की देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट किया हैं. जावेद सिद्दीकी ने साल 1992 में अल फलाह इन्वेस्टमेंट कंपनी में निदेशक के तौर पर काम करना शुरू किया था. जिसके बाद उन्होंने अल फलाह ट्रस्ट की स्थापना की. जिसके बाद धीरे-धीरे उनका व्यापार शिक्षा, सॉफ्टवेयर, वित्तीय सेवाओं सहित ऊर्जा क्षेत्र में भी फैलता चला गया, हालांकि बाद में इनमें से कई कंपनियां बंद हो गईं. फरीदाबाद के धौज गांव में 70 एकड़ में फैला अल फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस में अल फलाह मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन भी संचालित होता है, फिलहाल जांच के केंद्र में है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Delhi Car Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जावेद अहमद सिद्दीकी हुए गिरफ्तार, ED ने की बड़ी कार्रवाई

पहले भी हो चुके गिरफ्तार

इससे पहले भी अल-फलाह यूनिवर्सिटी के फाउंडर जावेद सिद्दीकी पर वित्तीय मामलो में गड़बड़ करने के आरोप लग चुके हैं. पहले साल 2000 में दक्षिण-पूर्व दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में निवेश धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद जावेद सिद्दीकी को 2001 में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद साल 2004 में उन्हें इस शर्त पर जमानत मिली थी कि वे निवेशकों का पैसा वापस करेंगे. अधिकारियों के अनुसार, क्राइम ब्रांच अब जावेद सिद्दीकी के इन पुराने मामलों की भी दोबारा जांच करने में जुट गई है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- Delhi Car Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी के खिलाफ बड़ा एक्शन, AIU ने तत्काल प्रभाव से रद्द की सदस्यता

First published on: Nov 18, 2025 10:59 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.