दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्ध ISIS आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार आतंकी दिवाली के दिन दिल्ली के अधिक भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हमला करने की योजना बना रहे थे, जिसमें दक्षिण दिल्ली का एक मॉल और एक सार्वजनिक पार्क भी शामिल था. दोनों संदिग्ध आईएसआईएस आतंकवादियों का नाम अदनान है. एक दिल्ली के सादिक नगर का और दूसरा भोपाल का रहने वाला है.
गिरफ्तार किए जाने के बाद दोनों को आज दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने ISIS के आतंकियों अदनान खान और अदनान को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि इन आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि इन गिरफ्तारियों से दिल्ली में संभावित आतंकवादी हमला टल गया है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की, जिसमें एक वीडियो भी शामिल है. वीडियो में आतंकी ISIS के प्रति “वफादारी की शपथ” ले रहे हैं और उन स्थानों की तस्वीरें भी हैं जहां वे दिल्ली में विस्फोट करने की योजना बना रहे थे.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि एक घड़ी जिसका उपयोग वे आईईडी के लिए टाइमर बनाने के लिए कर रहे थे, तथा उन स्थानों की तस्वीरें भी जब्त की गईं जहां वे आईईडी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री खरीदने जा रहे थे. उन्होंने दिल्ली में उन स्थानों की रेकी की थी, जहां वे हमले की योजना बना रहे थे, जिसमें दक्षिण दिल्ली का एक मॉल और एक सार्वजनिक पार्क शामिल था.
पुलिस ने बताया कि सबसे पहले एक को 16 अक्टूबर को सादिक नगर से गिरफ्तार किया गया और बाद में एक अन्य को भोपाल से गिरफ्तार किया गया. भोपाल निवासी अदनान को भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था, क्योंकि उसने ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वेक्षण करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक अधिकारी को सोशल मीडिया पर कथित तौर पर धमकी दी थी.
अधिकारी ने कहा, “प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी आईएसआईएस से जुड़े थे और दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की योजना बना रहे थे. उनके पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है.”










