Lajpat Nagar SHO: नई दिल्ली के लाजपत नगर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। आरोप है कि लाजपत नगर थाने में तैनात एसएचओ सत्या प्रकाश बदसलूकी और गाली-गलौच करने की हरकतों की वजह से चर्चा में बने रहते है। ताजा मामले में थाने में मौजूद इंस्पेक्टर एसएचओ का किसी वजह से फोन नहीं उठा पाया। इस पर एसएचओ ने इंस्पेक्टर की थाने में अनुपस्थिती लगवा दी। आरोप है कि जब इंस्पेक्टर ने एसएचओ से इसकी वजह पूछी, तो एसएचओ इंस्पेक्टर के साथ गाली-गलौच करते हुए बदसलूकी करने लगा।
आरोप है कि एसएचओ की हर दिन की हरकतों से परेशान होकर इंस्पेक्टर ने मामले में डीडी एंट्री दर्ज कर जिला पुलिस अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है। खबर लिखे जाने तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। लाजपत नगर थाने में तैनात इंस्पेक्टर रणबीर सिंह को 23 सितंबर को कई मामलों में साकेत कोर्ट में पेश होना था, इस वजह से इंस्पेक्टर रणबीर सिंह 22 सितंबर की रात थाने में ही रुक गये थे। 23 सिंतबर को वे कोर्ट में पेश होने के लिए तैयार हो रहे थे, वॉशरूम गए थे। उनका मोबाइल रूम में रखा था। इसी दौरान लाजपत नगर एसएचओ सत्या प्रकाश और ड्यूटी ऑफिसर ने उन्हें कॉल की। लेकिन इंस्पेक्टर दोनों ही फोन नहीं उठा पायें।
इंस्पेक्टर के साथ की बदसलूकी
इंस्पेक्टर के फोन न उठाने की वजह से एसएचओ नाराज हो गए और अकेले ही कोर्ट चले गए। वॉशरूम से बाहर आने के बाद इंस्पेक्टर ने एसएचओ को फोन किया। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद इंस्पेक्टर ने एसएचओ के बारें में पूछने के लिए एएसआई दुष्यंत को फोन किया, जिसने बताया कि एसएचओ ने आदेश दिया है, कि आपकी अनुपस्थिती लगाई जाए। जब इंस्पेक्टर ने अनुपस्थिती का कारण पूछा, लेकिन इंस्पेक्टर को कुछ नही बताया गया, इसके बाद इंस्पेक्टर साकेत कोर्ट पहुंचे और उन्होंने एसएचओ से अनुपस्थिती लगाने का कारण पूछा। गुस्सें में एसएचओ कोर्ट में चिल्लाने लगे और इंक्पेक्टर के साथ बदसलूकी करने लगे। उन्होंने कहा कि मै थाने के बॉस हूं। मै कुछ भी कर सकता हूं। एसएचओ की बदसलूकी के बाद इंस्पेक्टर ने एसएचओ की शिकायत दी। जिस पर डीडी एंट्री दर्ज की गई।
अक्सर विवादों में रहते हैं एसएचओ
आरोप है कि लाजपत नगर एसएचओ सत्या प्रकाश अपने व्यवहार की वजह से अक्सर विवादों में रहते है। आरोप है कि बदसलूकी और गाली- गलौच करना आदत में शामिल है। कुछ दिन पहले उन्होनें थाने में बुलाए गए एक शख्स के साथ बदसलूकी करके हुए जमकर पिटाई की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। थाने में मौजूद एक हेडकांस्टेबल ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तो एसएचओ ने उसके साथ भी बदसलूकी और गाली-गलौच की। वीडियो वायरल होने के बाद एसएचओ के खिलाफ जांच बैठाई गई थी। जबकि हेडकांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया।