---विज्ञापन---

दिल्ली

‘1 करोड़ के 3 कलश हुए थे चोरी’, लाल किला परिसर में चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपी का खुलासा

Lal Qila Kalash Stolen Case: लाल किला परिसर से करीब एक करोड़ के सोने के कलश चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार हो गया है और 2 अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और छापेमारी करके एक को दबोच लिया।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Sep 8, 2025 11:50
Lal Qila | Kalash Stolen | Delhi
जैन समाज के कार्यक्रम में घुसकर चोरी की गई थी।

Lal Qila Kalash Stolen: दिल्ली के लाल किला परिसर से कलश की चोरी करने वाले एक आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। 2 और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रेड जारी है। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करके उसे उत्तर प्रदेश के हापुड़ से गिरफ्तार किया। वहीं आरोपी से प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि एक नहीं सोने के 3 कलश चोरी हुए थे, जिनकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है।

जैन समाज का ही है चोरी करने वाला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, तलाशी में आरोपी से एक कलश बरामद कर लिया गया है। आरोपी जैन समाज में से ही है, क्योंकि CCTV में दिख रहा शख्स जिस तरह से धोती और चुन्नी पहने हुए था, उस तरह के तैयार होकर जैन समुदाय के लोग अनुष्ठान और पूजा करते हैं। बेहद प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया गया था। चोरी 3 सितंबर को जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान की गई। आरोपी कलश और गहने एक बैग में भरकर ले गया।

कब चोरी हुई लाल किला परिसर में?

दिल्ली पुलिस के अनुसार, 3 सितंबर दिन बुधवार की घटना है। लाल किले के अंदर जैन समाज का एक धार्मिक कार्यक्रम ‘दशलक्षण महापर्व’ हुआ था, जो 10 दिन तक चलेगा। इसमें देशभर से जैन समाज के लोग आए हुए थे। कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला बतौर चीफ गेस्ट आए थे, जिनका स्वागत करने के दौरान घटनाक्रम हुआ। अचानक सोने के कलश और कुछ गहने गायब होने की खबर आई। CCTV चेक किए गए तो एक शख्स जैन भिक्षु बनकर कंधे पर बैग लादकर ले जा रहा है। CCTV फुटेज की टाइमिंग तक वह नजर आया, उसके बाद वह गायब हो गया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में लाल किले की सुरक्षा कितनी रहती है टाइट? स्नाइपर्स की नजर से परिंदा तक नहीं बचता

2 अन्य आरोपियों ने की थी रेकी

पुलिस के अनुसार, उस शख्स का धार्मिक कार्यक्रम में कोई रिकॉर्ड भी नहीं मिला तो पुलिस ने उसकी पहचान करने के प्रयास किए। काफी मशक्कत के बाद आरोपी की पहचान हुई और हापुड़ में छापेमारी करके उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में पता चला कि उसके साथ 2 और लोग थे, जिन्होंने रेकी की थी और पता लगाया था कि कलश कहां रखे गए हैं? तीनों ने मिलकर चोरी करने की प्लानिंग की और उन्होंने एक ही 3 कलश चोरी किए। एक कलश पर 760 ग्राम सोने का नारियल भी था, जिसे चोर अपने साथ ही ले गए। कलश के अलावा सोने के अन्य गहने भी चुराए गए हैं।

First published on: Sep 08, 2025 09:38 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.