---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली के चांदनी चौक स्थित इमारत में लगी भीषण आग, दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद, सामने आया वीडियो

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. आग से जुड़ी इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बिल्डिंग में लगी आग की ऊंची और भयानक लपटों को देखा जा सकता है.

Author Written By: Akarsh Shukla Updated: Dec 27, 2025 00:57

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के फेमस चांदनी चौक मार्केट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कूचा महाजनी के पास स्थित एक इमारत में भीषण आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंच गई हैं, प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पा लिया गया है. आग से जुड़ी इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बिल्डिंग में लगी आग की ऊंची और भयानक लपटों को देखा जा सकता है.

---विज्ञापन---

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं


शुरुआती जांच के बावजूद आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन निर्धारित सुराग यह बताते हैं कि शॉर्ट सर्किट या स्टोरेज में ज्वलनशील सामग्री इसका कारण हो सकती है. संकरी गलियां और भीड़भाड़ के चलते ऑपरेशन आसान नहीं था, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई, क्योंकि स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर अधिकांश दुकानदारों और कर्मचारियों को समय रहते निकाल लिया था.

पुरानी दिल्ली की गलियों में दमकल का संघर्ष


फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार चांदनी चौक जैसे इलाकों में सबसे बड़ी चुनौती पहुंच की होती है. तंग गलियां, ऊपर तक भरे गोदाम, और अनियमित निर्माण दमकल की गाड़ियों को मौके तक पहुंचने नहीं देते. कई बार फायर हाइड्रेंट काम नहीं करते या पहुंच से बाहर होते हैं. यही कारण है कि आग छोटी शुरू होती है और मिनटों में भयंकर रूप ले लेती है. हालांकि पुलिस प्राथमिक जांच के बाद ही बता सकेगी कि किसी सुरक्षा नियम का उल्लंघन हुआ था या नहीं. इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 26, 2025 11:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.