Narela Industrial Area: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार सुबह अचानक आग लग गई। घटना में दो लोगों की मौत हो गई है जिनकी पहचान की कोशिश जारी है। आग की सूचना के बाद दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
अभी पढ़ें – कल मोरबी दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, जाने से पहले की हाईलेवल मीटिंग
Delhi | Fire breaks out in Narela Industrial Area, 10 fire tenders rushed to the spot. Three people have been rescued so far, a few people feared trapped. Rescue operation underway: Delhi Fire Service pic.twitter.com/PTh0ksEUDq
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 1, 2022
डीसीपी डीके महला ने बताया कि 20 लोगों को बचा लिया गया, जिनमें से 18 घायल हो गए और 2 की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के अंदर रखी पॉलीयूरेथेन मशीन को चालू करने के बाद धमाका हुआ जिससे आग लगी। फिलहाल, जांच जारी है।
अभी पढ़ें – मोरबी ब्रिज हादसे में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया
#UPDATE | The incident of fire occurred in a footwear factory in Narela Industrial Area. A few are injured and have been shifted to hospital, all are stable and have minor injuries. Two people died and their identity is being established: Delhi Police
— ANI (@ANI) November 1, 2022
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
घटनास्थल पर मौजूद दिल्ली पुलिस ने बताया कि नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक फुटवियर फैक्ट्री में आग लगी है। आग से झुलसने के बाद कुछ लोग घायल हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं।
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें