---विज्ञापन---

दिल्ली

सौरभ भारद्वाज समेत AAP के तीन नेताओं पर क्यों हुई FIR? वायरल हुआ ‘सांता क्लॉज’ वाला वीडियो

यह केस सोशल मीडिया पर सांता क्लॉज की ड्रेस में अपलोड वीडियो के आधार पर किया गया है. आरोप है कि वीडियो में सांता क्लॉस के रूप में कपड़े पहने व्यक्तियों को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया था.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Dec 25, 2025 19:19
Santa Claus Skit On Delhi Pollution

FIR against Saurabh Bhardwaj: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज, संजय झा और आदिल खान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में केस दर्ज किया है. यह केस सोशल मीडिया पर सांता क्लॉज की ड्रेस में अपलोड वीडियो के आधार पर किया गया है. आरोप है कि वीडियो में सांता क्लॉस के रूप में कपड़े पहने व्यक्तियों को उपहासपूर्ण और अपमानजनक तरीके से दिखाया गया था. पात्रों को सड़क पर “बेहोश” और “गिरते” देखा गया और कथित तौर पर राजनीतिक संदेश के लिए प्रॉप्स के रूप में इस्तेमाल किया गया था

क्या दिखाया गया है वीडियो में

सौरभ भारद्वाज की ओर से 18 दिसंबर को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किए तीन मिनट 7 सेकंड के वीडियो में सांता क्लॉस की पोशाक पहने और प्रदूषण रोधी मास्क लगाए दो व्यक्ति कनॉट प्लेस की सड़कों पर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि भारद्वाज और अन्य लोग सीपीआर देकर उन्हें होश में लाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. दिल्ली के प्रदूषण पर कटाक्ष करते हुए सौरभ भारद्वाज ने वीडियो के कैप्शन में Santa Claus🎅 Fainted in Delhi Pollution लिखा है. वीडियो 17 और 18 दिसंबर, 2025 को कनॉट प्लेस में सार्वजनिक रूप से फिल्माया गया.

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

अधिवक्ता खुशबू जॉर्ज ने सौरभ भारद्वाज की ओर से शेयर किए इस वीडियो पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. वीडियो में सांता क्लॉस की मूर्तियों पर नकली सीपीआर करते हुए दिखाया गया है, जो शिकायतकर्ता के अनुसार सेंट निकोलस की विरासत और क्रिसमस उत्सव से जुड़े प्रतीक का उपहास करता है.अपराधियों ने जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कृत्य किया है. दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों नेताओं के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और मामले की जांच जारी है.

---विज्ञापन---
First published on: Dec 25, 2025 06:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.