---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में फर्जी पैराकमांडो लेफ्टिनेंट गिरफ्तार, शादी के नाम पर युवती से की ठगी

Delhi News: राजधानी दिल्ली से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शहदरा जिलो की फर्श बाजार थाना पुलिस टीम ने गुरुवार को एक शातिर ठग को दबोचा है। दावा है कि आरोपी ने भारतीय सेना का फर्जी पैराकमांडो लेफ्टिनेंट बताकर धोखाधड़ी की।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : sachin ahlawat Updated: Sep 4, 2025 18:46
Delhi News, Delhi Latest News, Shahdara Farsh Bazar Police Station, Fake Army Officer, Fraud with a girl, Delhi Police, दिल्ली न्यूज, दिल्ली ताजा खबर, शाहदरा फर्श बाजार थाना, फर्जी सेना अधिकारी, युवती से धोखाधड़ी, दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस

Delhi News: राजधानी दिल्ली से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शहदरा जिलो की फर्श बाजार थाना पुलिस टीम ने गुरुवार को एक शातिर ठग को दबोचा है। दावा है कि आरोपी ने भारतीय सेना का फर्जी पैराकमांडो लेफ्टिनेंट बताकर धोखाधड़ी की। अरोप है कि युवक ने एक युवती से शादी का वादा किया और उससे 70 हजार रुपये हड़प लिए। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस टीम ने सेना की वर्दी और फर्जी आई कार्ड भी बरामद किया है।

खुद को बताया आर्मी में पैराकमांडो लेफ्टिनेंट

पुलिस ने बताया कि दिल्ली की रहने वाली एक युवती नोएडा में मेडिकल स्टोर चलाती है। युवती ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि कुछ समय पहले उसकी कानपुर निवासी 23 वर्षीय दीपांशु से मुलाकात हुई थी। आरोप है कि युवक दीपांशु ने खुद को आर्मी में पैराकमांडो लेफ्टिनेंट बताया और उसका विश्वास जीत लिया। इसके बाद आरोपी युवक कई बार सेना की वर्दी पहनकर उससे मिलने के लिए भी आया। युवती का कहना है कि इसके बाद युवक ने उससे रुपयों की मांग की। आरोप है कि युवक ने उससे नगद और ऑनलाइन माध्यम से लगभग 70 हजार रुपये ले लिए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- दिल्ली दंगा मामला: कैसे खारिज हुई उमर खालिद, शरजील इमाम समेत 7 की जमानत? ऐसे चली हाई कोर्ट में दोनों पक्षों की बहस

NDA परीक्षा में नहीं हुआ पास, परिवार से भी बोला झूठ

रुपये लेने पर युवती को उस पर शक हुआ तो उसने PCR पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी युवक का पिता आर्मी से हवलदार के पद से रिटायर है। आरोपी दीपांशु NDA की परीक्षा में पास नहीं हो सका था, लेकिन उसने परिवार से झूठ बोलकर खुद को सेना में चयनित बताया। इसके बाद आरोपी ने सेना के फर्जी दस्तावेज बनाकर खुद को अधिकारी साबित करता रहा। यहां तक कि उसके माता-पिता भी उसके इस झूठ से अनजान थे। फिलहाल पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- ‘अगर पकड़ा गया तो पुलिस मेरा एनकाउंटर कर देगी’, आप विधायक ने अपनी ही सरकार पर लगाया आरोप

First published on: Sep 04, 2025 06:46 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.