हिंदी न्यूज़/प्रदेश/दिल्ली/अरुण जेटली से लेकर रेखा गुप्ता तक… दिल्ली यूनिवर्सिटी से देश की संसद तक पहुंचे ये नेता
दिल्ली
अरुण जेटली से लेकर रेखा गुप्ता तक… दिल्ली यूनिवर्सिटी से देश की संसद तक पहुंचे ये नेता
DUSU Chunav 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुनाव से कई बड़े राष्ट्रीय नेता निकले हैं. अरुण जेटली, अजय माकन, अलका लांबा से लेकर दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता तक. जानें किसने कब किसने चुनाव जीता और कैसे पहुंचे राजनीति के शिखर पर
DUSU Chunav 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी राजनीतिक रंगमंच का भी मुख्य पटल है. आज DUSU चुनाव की वोट काउंटिंग की जा रही है. 18 सितंबर को मतदान हुआ था. नतीजे जल्द ही सामने आने वाले हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं उन राष्ट्रिय नेताओं के बारे में जिन्होंने अपनी राजनीति का सफर दिल्ली यूनिवर्सिटी के गलियारों से किया था. कोई बना केंद्रीय मंत्री तो कोई बना मुख्यमंत्री.
यहां देखें तस्वीर और जानिए कब लड़ा था चुनाव?
रेखा गुप्ता- दिल्ली की नई मुख्यमंत्री डॉक्टर रेखा गुप्ता भी DUSU चुनाव लड़ चुकी हैं. उन्होंने साल 1996 में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन का इलेक्शन लड़ा और DUSU अध्यक्ष बनी थीं.
अरुण जेटली- केंद्रीय मंत्री रह चुके अरुण जेटली ने भी साल 1974 में DUSU चुनाव लड़ा था और अध्यक्ष बने थे. इसके बाद बीजेपी सरकार में वित्त मंत्री और कानून मंत्री के रूप में कार्यरत रहे थे.
विजय गोयल- चार बार पार्लियामेंट मेंबर और पूर्व खेल मंत्री रह चुके विजय गोयल भी साल 1977 में DUSU चुनाव लड़े थे. इसके बाद 1997 से 1998 तक दिल्ली यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष रहे थें.
अजय माकन- कांग्रेस पार्टी के राजनेता भारत में तीन बार संसद और 3 बार विधायक रह चुके हैं. उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत भी DUSU इलेक्शन से हुई थी. वे साल 1985 में DUSU अध्यक्ष बने थे.
अलका लांबा - इन्होंने भी साल 1995 में DUSU इलेक्शन लड़ा था और अध्यक्ष बनी थी. वे नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया की भी सददस्य थी. 20 साल कांग्रेस के साथ जुड़े रहने के बाद अब आम आदमी पार्टी की सदस्य बनी हैं.
अनिल झा वात्स- अनिल ने 1997 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनाव लड़े थे और DUSU अध्यक्ष बने थे. इसके बाद वे दिल्ली विधानसभा में विधायक भी बने थे. इन्होंने पहले भाजपा ज्वॉइन की थी और फिर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे.
DUSU चुनाव में किसे कब-कब मिली जीत?
दिल्ली छात्रसंघ चुनावों में बीजेपी सरकार के आने के बाद से ABVP का दबदबा बढ़ा है. अब तक के चुनावों में ABVP ने 17 बार जीत अपने नाम की है और NSUI 12 बार जीती हैं.
DUSU Chunav 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी राजनीतिक रंगमंच का भी मुख्य पटल है. आज DUSU चुनाव की वोट काउंटिंग की जा रही है. 18 सितंबर को मतदान हुआ था. नतीजे जल्द ही सामने आने वाले हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं उन राष्ट्रिय नेताओं के बारे में जिन्होंने अपनी राजनीति का सफर दिल्ली यूनिवर्सिटी के गलियारों से किया था. कोई बना केंद्रीय मंत्री तो कोई बना मुख्यमंत्री.
यहां देखें तस्वीर और जानिए कब लड़ा था चुनाव?
रेखा गुप्ता- दिल्ली की नई मुख्यमंत्री डॉक्टर रेखा गुप्ता भी DUSU चुनाव लड़ चुकी हैं. उन्होंने साल 1996 में दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन का इलेक्शन लड़ा और DUSU अध्यक्ष बनी थीं.
---विज्ञापन---
अरुण जेटली- केंद्रीय मंत्री रह चुके अरुण जेटली ने भी साल 1974 में DUSU चुनाव लड़ा था और अध्यक्ष बने थे. इसके बाद बीजेपी सरकार में वित्त मंत्री और कानून मंत्री के रूप में कार्यरत रहे थे.
विजय गोयल- चार बार पार्लियामेंट मेंबर और पूर्व खेल मंत्री रह चुके विजय गोयल भी साल 1977 में DUSU चुनाव लड़े थे. इसके बाद 1997 से 1998 तक दिल्ली यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष रहे थें.
---विज्ञापन---
अजय माकन- कांग्रेस पार्टी के राजनेता भारत में तीन बार संसद और 3 बार विधायक रह चुके हैं. उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत भी DUSU इलेक्शन से हुई थी. वे साल 1985 में DUSU अध्यक्ष बने थे.
अलका लांबा – इन्होंने भी साल 1995 में DUSU इलेक्शन लड़ा था और अध्यक्ष बनी थी. वे नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया की भी सददस्य थी. 20 साल कांग्रेस के साथ जुड़े रहने के बाद अब आम आदमी पार्टी की सदस्य बनी हैं.
अनिल झा वात्स- अनिल ने 1997 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनाव लड़े थे और DUSU अध्यक्ष बने थे. इसके बाद वे दिल्ली विधानसभा में विधायक भी बने थे. इन्होंने पहले भाजपा ज्वॉइन की थी और फिर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे.
DUSU चुनाव में किसे कब-कब मिली जीत?
दिल्ली छात्रसंघ चुनावों में बीजेपी सरकार के आने के बाद से ABVP का दबदबा बढ़ा है. अब तक के चुनावों में ABVP ने 17 बार जीत अपने नाम की है और NSUI 12 बार जीती हैं.