---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi Metro का किराया आज से महंगा, DMRC ने जारी किए नए रेट, जानिए सारे स्लैब

Delhi Metro Fare Increased: कम पैसे खर्च हों इसके लिए दिल्ली की जनता मेट्रो का सफर करती है, लेकिन आज से ये सफर भी महंगो होने जा रहा है। दरअसल, DMRC ने जानकारी दी कि आज से मेट्रो में सफर करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 25, 2025 08:04
Delhi Metro Fare Increased
Photo Credit-- X

Delhi Metro Fare Increased: दिल्ली मेट्रो में समफर करने वाले यात्रियों को झटका लगा है। दरअसल, दिल्ली मेट्रो ने किराए में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यानी अब से यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। DMRC ने बताया कि दिल्ली मेट्रो सेवाओं के यात्री किराए में आज, यानी 25 अगस्त 2025 (सोमवार) से संशोधन किया गया है। इसमें वृद्धि न्यूनतम बढ़ोतरी की है। अब से यात्रा की दूरी के आधार पर यात्रियों को 1 से 4 रुपये तक एक्सट्रा देने होंगे।

आज से लागू होगा नया किराया

दिल्ली मेट्रो में आज से सफर करना थोड़ा महंगा पडे़गा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया कि 25 अगस्त 2025 से मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी कर दी गई है। दूरी के आधार पर बढ़े हुए पैसे देने होंगे। ये 1 रुपये से 4 रुपये तक बढ़ाया गया है। वहीं, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 5 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Delhi Metro Ticket पर 50% तक छूट, 60 का टिकट सिर्फ 30 रुपये में; जानें ऐप और प्रोसेस

कितने किलोमीटर पर कितना किराया बढ़ा?

DMRC के मुताबिक, 0 से 2 किलोमीटर के लिए पहले 10 रुपये देने होते थे, जिसके लिए आज से 11 रुपये देने होंगे। 2 से 5 किलोमीटर की दूरी के लिए 20 रुपये देने होते थे, अब से इसके लिए 21 रुपये तक देने होंगे। हालांकि, रविवार और नेशनल हॉलिडे पर 11 रुपये ही देने होंगे। 12 से 15 किलोमीटर के लिए पहले 30 रुपये देने होते थे, जिसके लिए अब 32 रुपये तक देने होंगे। वहीं, रविवार और हॉलिडे पर 21 रुपये ही देने होंगे। 12 से 21 किलोमीटर की दूरी के लिए 40 रुपये के बजाय 43 रुपये देने होंगे। रविवार और हॉलिडे पर 32 रुपये देने होंगे।

21 से 32 किलोमीटर के लिए 50 के बजाय 54 रुपये देने होंगे। वहीं, रविवार और हॉलिडे पर 43 रुपये देने होंगे। इसके अलावा, 32 किलोमीटर की दूरी के लिए 60 के बजाय 64 रुपये देने होंगे। रविवार और नेशनल हॉलिडे पर 54 रुपये देने होंगे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में अब इन लोगों को मिलेगा ‘VVIP’ ट्रीटमेंट, लंबी लाइन की जगह सीधे मिलेगी एंट्री

First published on: Aug 25, 2025 07:26 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.