नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया आज शराब नीति मामले में पूछताछ में सहयोग देने के लिए सीबीआई दफ्तर पहुंचे। इससे पहले वे समर्थकों के साथ राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को नमन कर सच्चाई की जीत का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली की जनता, स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों और सीएम अरविंद केजरीवाल के नाम भावुक संबोधन भी दिया।
उन्होंने अपील करते हुए कहा कि दिल्लीवाले मेरा परिवार हैं। अगर मैं जेल गया तो मेरी पत्नी घर पर अकेली रहेगी, उसका ख्याल रखना। मेरी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए और मेरी पत्नी ने हमेशा मेरा साथ दिया। वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की इस भावुक अपील पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष, हम आपके परिवार का पूरा ख्याल रखेंगे। आप चिंता मत करना। भगवान और लाखों बच्चों व उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके मनीष चाचा अगर जेल चले गए तो ये मत समझना की छुट्टी हो गई है। छुट्टी नहीं होने वाली है। जिस दिन मुझे पता चला कि मेरे बच्चों ने पढ़ाई में लापरवाही शुरू कर दी है, उस दिन मैं खाना नहीं खाउंगा।
उन्होंने ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को अपना मित्र, भाई और राजनीतिक गुरु बताते हुए उनसे कहा कि मुझे आप पर बहुत नाज है। हो सकता है, मुझे जेल में रहना पड़े, लेकिन आप देश की सेवा में लगे रहिए। उन्होंने कहा, पीएम मोदी को राहुल गांधी या देश के दूसरे नेताओं से डर नहीं लगता, सिर्फ अरविंद केजरीवाल से डर लगता है। आम आदमी पार्टी ही भाजपा का काल बनेगी और उसके अत्याचारों से मुक्ति दिलाकर देश को नंबर-1 बनाने का काम करेगी।
ये लोग मुझे झूठे आरोपों में जेल भेज रहे हैं, मैंने कोई गलत काम नहीं किया है- मनीष सिसोदिया
“आप” के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज सुबह अपने आवास से सीबीआई दफ्तर के लिए निकलने से पहले राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को नमन किया और तानाशाही सरकार के खिलाफ सच्चाई की इस लड़ाई में आशीर्वाद लिया। इस दौरान राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और विधायक सौरभ भारद्वाज समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘सरफरोशी की तमन्ना आज हमारे दिल में है…, और इंकलाब जिंदाबाद नारे के साथ दिल्लीवालों संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की जनता मेरा परिवार है। मैं अपने परिवार से कुछ बातें साझा करना चाहता हूं। आज ये लोग मुझे झूठे आरोपों मे ंजेल भेज रहे हैं। मैंने अपने जीवन में बड़ी ईमानदारी और मेहनत से काम किया है। इस ईमानदारी और मेहनत की बदौलत दिल्ली की जनता ने मुझे प्यार व सम्मान देकर यहां तक पहुंचाया है। मेरी जिंदगी में तरह- तरह के उतार-चढ़ाव आए हैं।
इन सारे उतार-चढ़ाव में मेरी धर्मपत्नी ने मेरा हमेशा साथ दिया है। जब मैं एक टीवी चैनल में नौकरी करता था। वहां अच्छा खासा प्रमोशन और सैलरी मिलती थी। मैं भी टीवी पर बैठकर रिपोर्टिंग और एंकरिंग करता था। मेरी अच्छी जिंदगी चल रही थी। इसके बावजूद मैं सबकुछ छोड़कर अरविंद केजरीवाल के साथ आ गया और उनके साथ मिलकर दिल्ली की झुग्गियों में काम करने लगा।
उस वक्त मेरी पत्नी ने मेरा सबसे ज्यादा साथ दिया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि आज जब ये लोग मुझे फर्जी केस में फंसाकर जेल भेज रहे हैं, तो मेरी पत्नी घर पर अकेली रहेगी। मेरा एक बेटा है। वो यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। मेरे जेल जाने के बाद मेरी पत्नी घर पर अकेली रहेगी। वो आजकल बहुत ज्यादा बीमार रहती है। इसलिए मेरी पत्नी का ध्यान आप सभी लोगों को रखना है।
बच्चों, आप खूब मन लगाकर पढ़ना और अपने माता पिता को परेशान मत करना- मनीष सिसोदिया
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के बच्चों से कहा कि स्कूलों में पढ़ रहे सभी बच्चों से मुझे बहुत प्यार है। मैं बच्चों से कहना चाहता हूं कि आप यह मत समझना कि आपके मनीष चाचा (शिक्षा मंत्री) अगर जेल चले गए तो स्कूल की छुट्टी हो गई है। अभी छुट्टी नहीं होने वाली है।
मैं अपने सारे बच्चों से कहना चाहता हूं कि आप उतनी ही मेहनत करना, जितनी मेहनत करने की मैं आपसे अपेक्षा रखना हूं और जितनी मेहनत करने की जरूरत है। सभी लोग खूब मन लगाकर पढ़ना। आपके उपर देश का भविष्य है। अपने माता पिता को परेशान मत करना। पढ़ाई को लेकर आलस मत करना और अच्छे अंकों से पास होना। मैं भले ही जेल चला जाउंगा, लेकिन मुझे वहां सारी खबर मिलती रहेगी कि बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं। स्कूल ठीक चल रहे हैं या नहीं चल रहे हैं।
मैं अपने बच्चों से कहना चाहता हूं कि अगर मुझे पता चला कि मेरे बच्चों ने पढ़ाई में लापरवाही शुरू कर दी है, तो मुझे बहुत तकलीफ होगी। अपने माता-पिता की बात नहीं मान रहे हैं, तो मुझे खराब लगेगा। जिस दिन मुझे पता चला कि स्कूल में पढ़ने वाले मेरे बच्चों ने पढ़ाई में लापरवाही शुरू कर दी है, उस दिन मैं खाना नहीं खाउंगा। मेरे सभी बच्चों को अच्छे से पढ़ाई करनी है और मेरे जेल जाने के बाद भी स्कूल और माता-पिता का नाम नीचे नहीं करना है। मैं जानता हूं कि आप सभी ये कभी नहीं चाहेंगे कि मुझे यह पता चले कि आप पढ़ाई ठीक से नहीं कर रहे हैं या अपने माता-पिता की बात नहीं मान रहे हैं और मैं खाना छोड़ दूं। मुझे पूरा विश्वास है कि मेरे बच्चे मुझे कोई तकलीफ नहीं देना चाहेंगे।
अगर मैं जेल चला जाउं, तो अफसोस मत करना, बल्कि गर्व करना कि हम में से हजारों मनीष सिसोदिया पैदा होंगे- मनीष सिसोदिया
इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल से कहा कि अरविंद केजरीवाल मेरे मित्र और भाई के साथ राजनीति में मेरे गुरु भी हैं। उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है। मैं कहना चाहता हूं कि आप लगे रहिए, आपको देश की बहुत सेवा करनी है। हो सकता है कि 8-10 महीने मुझे जेल में रहना पड़े, लेकिन आप देश की सेवा में लगे रहिए। हमें आप पर बहुत नाज है।
हम इन जेलों से घबराने वाले नहीं हैं। झूठे आरोप लगाकर मुझे जेल भेजने की तैयारी चल रही है, हम इससे घबराने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कोई गड़बड़ी नहीं की है। इन लोगों द्वारा सीबीआई-ईडी की जांच और जेल भेजने की साजिशें इसलिए रची जा रही हैं, क्योंकि इनको अरविंद केजरीवाल से डर लगता है। आज नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी या देश के किसी अन्य नेता से डर नहीं लगता है, उनको सिर्फ अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से डर लगता है।
जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे आप सभी तैयार रहिए। अभी मेरे और ‘‘आप’’ के कार्यकर्ताओं के उपर बहुत से मुकदमें होंगे। जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे भाजपा डरती रहेगी और हम पर मुकदमें करवाती रहेगी। भाजपा वाले हमसे डरते हैं, लेकिन हम भाजपा वालों से नहीं डरते हैं। हम इनकी ईडी, सीबीआई, पुलिस और जेलों से नहीं डरते हैं। आज कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक ही आवाज है कि आने वाले समय में भाजपा का काल आम आदमी पार्टी ही बनेगी और भाजपा के अत्याचार से देश को मुक्ति दिलवाएगी।
आने वाले समय में देश को नंबर-1 बनाने का काम भी आम आदमी पार्टी ही करेगी। जुमलेबाजी करने वाली पार्टियों से यह नहीं होगा। आम आदमी पार्टी ही देश को आगे लेकर जाएगी। हमें डरना और घबराना नहीं है। पिछली बार भी मैने कहा था कि अगर मैं जेल चला जाउं, तो अफसोस मत करना, बल्कि गर्व करना कि हम में से हजारों मनीष सिसोदिया पैदा होंगे।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सीबीआई दफ्तर के लिए निकलने से पहले ट्वीट कर कहा, ‘‘आज फिर सीबीआई जा रहा हूं। सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा। लाखों बच्चों का प्यार और करोड़ों देशवासियों का आशीर्वाद मेरे साथ है। कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं है। हम भगत सिंह के अनुयायी हैं। देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे। ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है।
वहीं, ‘‘आप’’ के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भगवान आपके साथ है मनीष। लाखों बच्चों और उनके पेरेंट्स की दुआएं आपके साथ हैं। जब आप देश और समाज के लिए जेल जाते हैं तो जेल जाना दूषण नहीं, भूषण होता है। प्रभू से कामना करता हूं कि आप जल्द जेल से लौटें। दिल्ली के बच्चे, पैरेंट्स और हम सब आपका इंतज़ार करेंगे।’’
सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘हम आपके परिवार का ख्याल रखेंगे मनीष। आप चिंता मत करना। वहीं ‘आप’ के दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा, “मोदी जी की पुलिस ने आज पूरी दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया है।”
राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने ट्वीट कर कहा, “नाम – मनीष सिसोदिया। जुर्म – ग़रीबों के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दी। आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 18 लाख बच्चों की आँखें नम है क्योंकि उनके प्यारे मनीष अंकल को बीजेपी गिरफ़्तार करवा रही है। ये बीजेपी सरकार है। यहाँ बच्चों के हाथ में किताब पकड़ाने वाला सबसे बड़ा अपराधी माना जाता है।”
विधायक दुर्गेश पाठक ने ट्वीट कर कहा, “इंद्रपुरी पार्षद ज्योति गौतम जी, वार्ड अध्यक्ष अमर गौतम जी, सुभाष नगर पार्षद सुरेन्द्र सेठिया जी, हरी नगर से पार्षद राजेश लाडिया जी को दिल्ली पुलिस ने BJP के इशारे पर हाउस अरेस्ट किया है। ये तानाशाही है, हम इसको कत्तई बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
विधायक प्रवीण कुमार ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली पुलिस द्वारा मुझे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस देश में मोदी के खिलाफ बोलना मतलब सलाखों में पीछे। मनीष सिसोदिया से डरती हे बीजेपी।”
वहीं, पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, “मनीष जी आप सत्य की लड़ाई लड़ रहे हो। पूरा देश आपके साथ है। लाखों बच्चों का प्यार आपके साथ है। भगत सिंह जी कहते थे कि इस कदर जानती है मेरी तबीयत को मेरी क़लम कि इश्क़ भी लिखता हूँ तो इंकलाब लिखा जाता है। हम सब शिक्षा इंकलाबी के साथ हैं।