Dengue cases in delhi: राजधानी दिल्ली में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी के मुताबिक सोमवार तक इससे मरने वालों की संख्या 7 हो गई है। वहीं, कुल 247 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम इसके लिए जागरूकता अभियान चला रहा है।
Delhi reported 247 cases of Dengue in the past week. So far, 4,361 dengue cases & 7 deaths have been reported, this year. pic.twitter.com/trldWpi7wh
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 26, 2022
निगम अधिकारियों के मुताबिक डेंगू के लक्षण संक्रमण के कुछ दिन बाद में दिखाई देते हैं। इसमें तेज बुखार के साथ सिर, आंखों में दर्द होता है। पीड़ित का जी मिचलाना, उल्टी होना और शरीर में लाल चकते पड़ जाते हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सलाह है कि बुखार नहीं उतरने पर डेंगू की जांच करवाएं।
ज्यादा पानी पीना चाहिए
इसके मरीज को ज्यादा पीना चाहिए जिससे शरीर में पानी की कम न आने पाए। डॉक्टर का परामर्श लें और खुद से ही कोई दवा लेने से बचें। लोग घरों में मच्छरदानी का प्रयोग कर सकते हैं। शरीर को पूरी तरह ढककर रखें। कूलर आदि में पानी न जमा होने दें। इसके मरीज तला-भुना और मसालेदार खाने से बचें। हरे पत्तों की सब्जी व सादा भोजन लें।
और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें