---विज्ञापन---

दिल्ली

‘दिल्ली पुलिस’ का ये ईमेल खोला तो लुटा बैठेंगे जीवन भर की कमाई

Delhi Police Cyber Cell News: कई बड़े और मुश्किल आपराधिक मामलों को सुलझाने वाली दिल्ली पुलिस साइबर सेल अब ठगों के निशाने पर है। ताजा मामले के अनुसार, शातिर ठग अब दिल्ली पुलिस साइबर सेल के डीसीपी के नाम से लोगों को नोटिस भेजे रहे हैं। दरअसल, एक नोटिस लोगों को और कई सरकारी महकमों […]

Author Published By : Vimal Kaushik Updated: Aug 18, 2023 10:50
Delhi Police Cyber Cell
Delhi Police Cyber Cell

Delhi Police Cyber Cell News: कई बड़े और मुश्किल आपराधिक मामलों को सुलझाने वाली दिल्ली पुलिस साइबर सेल अब ठगों के निशाने पर है। ताजा मामले के अनुसार, शातिर ठग अब दिल्ली पुलिस साइबर सेल के डीसीपी के नाम से लोगों को नोटिस भेजे रहे हैं। दरअसल, एक नोटिस लोगों को और कई सरकारी महकमों को भेजा जा रहा है। इसमें  डीसीपी साइबर सेल का हवाला देकर बाल अपराध को लेकर बढ़ी हुई सजा का प्रावधान बताया गया है।

इसको लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि उनकी तरफ से ऐसा कोई नोटिस जारी ही नहीं किया गया है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी के नाम से हुए इस फर्जी ईमेल के सामने आने से महकमे में हड़कंप मच गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तुरंत एफआइआर दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---

उधर, पुलिस का कहना है कि कई सरकारी महकमों के ईमेल आईडी सहित कई प्राइवेट लोगों को ईमेल भेजा गया है। पुलिस के मुताबिक, पब्लिक डोमेन में मौजूद कई ईमेल आईडी पर एक ईमेल भेजा जा रहा है और इसमें कोई कॉन्टैक्ट नंबर नहीं लिखा है।

इस ईमेल के जरिए सामने वाले को ट्रैप में फंसाने की कोशिश है और अगर वह ट्रैप में फंसा तो उसे इसी ईमेल पर रिप्लाई करना होगा। पुलिस का कहना है कि अभी यह कहना मुश्किल है कि कितने लोगों से ठगी हो चुकी है। पुलिस दीक्षांत समारोह के नाम पर ईमेल भेजा गया है।

दिल्ली पुलिस का फर्जी लोगो लगाकर कई सरकारी विभागों के अफसरों को भी यह ईमेल किया गया है, जिसमें खासतौर पर कस्टमर को निशाना बनाया गया है। ईमेल का संज्ञान लेने के बाद दिल्ली पुलिस IFSO के डीसीपी प्रशांत गौतम ने एक बयान जारी कर सफाई दी है कि ऐसा कोई नोटिस उनकी तरफ से जारी नहीं किया गया है।

उधर, ईमेल में लिखा गया है कि न्यायालय के फैसले पर आपकी प्रतिक्रिया का अनुरोध करता है। ईमेल में एक अटैचमेंट भी है, जिसमें यह बताने कि कोशिश की गई है कि पुलिस दीक्षांत समारोह वाला ईमेल दरअसल एक समन है।

 

First published on: Aug 18, 2023 10:47 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.