Mumbai Shocking Incident: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां निकाह से इन्कार करने पर भाई ने अपने साथी के साथ मिलकर बहन के प्रेमी पर हमला बोल दिया। इस दौरान युवक पर चाकुओं के कई वार किए। भाई अपनी बहन के प्रेमी की बेवफाई से इस कदर नाराज था कि पुलिस के सामने ही उसने युवक पर हमला जारी रखी।
इस बीच पुलिस की मौजूदगी में युवक नहीं मानें तो उन्हें पिस्टल ताननी पड़ी। इसके बाद दोनों युवकों ने हाथ उठाया और ‘सरेंडर’ बोलते हुए जमीन पर लेट गए। मामला नवी मुंबई के वाशी इलाके का है और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अर्बिका नाम की युवती का अफेयर काफी समय से निजामू युवक से चल रहा है। इसकी खबर युवती के घरवालों को भी थी। पिछले दिनों मुलाकात के दौरान अर्बिका ने निजामू से निकाह की बात की तो उसने बहाना बनाकर फिलहाल शादी से इन्कार कर दिया।
बहन के साथ बेवफाई से नाराज हुए भाई
उधर, निजामू के निकाह से इन्कार करने की जानकारी जब अर्बिका ने अपने घरवालों और भाइयों को दी तो वह गुस्सा हो गए। सबक सिखाने के लिए अर्बिका के भाई हसन इरशाद सिद्दीकी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर निजामू को वाशी रेलवे स्टेशन के पास पकड़ लिया। इसके बाद मारपीट करते हुए चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगे।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी हसन इरशाद सिद्दीकी कोपर खैरणे इलाके में रहता है। बताया जा रहा है कि उसकी बहन अर्बिका का निजामू खान नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रह रहा है।
पुलिस को ताननी पड़ी पिस्टल तक किया सरेंडर
पुलिस का कहना है कि जब वह वारदात स्थल पर पहुंची तो भीड़ मौजूद थी और हसन अपने साथी के साथ लगातार निजामू पर चाकुओं से हमले कर रहा था। एक आरोपी तो निजामू खान को सड़क पर घसीट रहा था तो दूसरे चाकू से हमले कर रहा था।
इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को वार्निंग दी और घायल युवक से अलग हो जाने को कहा। उधर, लगातार वार करते देख पुलिस ने पिस्टल तान दिया। इसके बात सकते में आए दोनों आरोपियों ने तुरंत हाथ उठाकर सरेंडर बोला और दोनों जमीन पर लेट गए।