दिल्ली वालों का अब फ्री इलाज का सपना पूरा होने जा रहा है, क्योंकि दिल्ली सरकार ने राजधानी में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत कर दी है। बीते दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए। यह कार्ड प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन (PM-ABHIM) की लॉन्चिंग के मौके पर दिए गए। पहले दिन कुल 30 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए गए हैं। इन कार्ड के जरिए अब दिल्ली के निवासी भी 10 लाख तक का फ्री इलाज करवा पाएंगे।
दिल्ली में शुरू हुई PM-JAY
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) आज से दिल्ली में शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले चरण में 2.60 लाख लोगों को कार्ड दिए जाएंगे। वहीं, पहले दिन करीब 30 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड दिए गए। आयुष्मान कार्ड का बाकी काम लोगों के लिए 40-42 दिनों के अंदर कर लिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि इस योजना के लिए एक नई प्रणाली लागू की गई है, जिससे बिचौलियों को किसी भी तरह के हस्तक्षेप को रोकने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि जो भी रजिस्ट्रेशन कराएगा, उनका डाटा पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाएगा, जिसकी जानकारी रजिस्टर्ड नंबर पर भेज दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2025 में भारत ने 2 लाख करोड़ रुपये का स्मार्टफोन किया निर्यात, तोड़ा रिकॉर्ड

दिल्ली की मुख्यनंत्री रेखा गुप्ता के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा
10 लाख का फ्री इलाज
आयुष्मान भारत योजना को शुरू करने को लेकर जेपी नड्डा ने कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ कवरेज योजना है। ये हेल्थ इंश्योरेंस नहीं, बल्कि हेल्थ एश्योरेंस हैं। भारत सरकार के 5 लाख हेल्थ कवरेज में दिल्ली सरकार ने भी 5 लाख रुपए जोड़े हैं, इस तरह जनता को 10 लाख रुपए का हेल्थ कवरेज मिलेगा। इसी के साथ अब दिल्ली वाले भी इस योजना के लाभार्थी अब अपना आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।
जेपी नड्डा ने जानकारी देते हुए कहा कि यह गर्व का क्षण है कि दिल्ली में 36 लाख लोग PM-ABHIM योजना का फायदा उठा पाएंगे। इस योजना के तहत 8.19 करोड़ लोग पहले ही इलाज ले चुके हैं। सरकार ने इसके लिए कुल 1.26 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं। इस योजना से देशभर के करीब 30,000 से ज्यादा अस्पतालों को जोड़ा गया है।

आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरण में जेपी नड्डा और सीएम रेखा गुप्ता
कार्ड के लिए कैसे करें अप्लाई?
दिल्ली निवासी भी इस योजना में अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले PM-JAY (pmjay.gov.in) की साइट पर जाएं। इसके अलावा, मोबाइल पर भी इस एप्लीकेशन को खोला जा सकता है। इसमें ABHA रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करने के बाद अपनी पहचान वेरीफाई करें। इसके लिए जानकारी और दस्तावेज (आधार, पैन, वोटर आईडी) देने होंगे। सभी जानकारी सही पाए जाने के बाद आपका कार्ड जारी कर दिया जाएगा। अगर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं, तो अपने पास के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाएं, वहां पर ऑपरेटर को रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी सभी डॉक्यूमेंट्स दे दें।
ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में बारिश और आंधी का अलर्ट, IMD ने 12 तक दिया मौसम का अपडेट