Delhi News: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी की मार पड़ रही है। इसी बीच मंगलवार को दिल्ली में बिजली की मांग अचाक बढ़ गई। बताया गया है गर्मी के कारण कई इलाकों में कर्फ्यू जैसा नजारा देखने को मिला।
ज्यादातर लोग अपने-अपने घरों में कूलर-एसी के सामने ही रहे। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मंगलवार को इस साल की सबसे ज्यादा मांग 7 हजार मेगावाट के पार हो गई। इस दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, ‘दिल्ली में बिजली फ्री है और 24 घंटे है’।
इस साल की सबसे बड़ी बिजली मांग
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में बिजली की मांग तेजी से बढ़ गई। माना जा रहा है कि भीषण गर्मी के कारण ये सब हुआ। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दोपहर में दिल्ली में बिजली की मांग 7098 मेगावाट थी। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि ये मांग इस साल की सबसे ज्यादा है।
दिल्ली में बिजली फ्री है और 24 घंटे है।
---विज्ञापन---No powercuts https://t.co/sKUVOpvtn1
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 14, 2023
इन इलाकों में इतनी मांग
एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीआरपीएल इलाके में 3103 मेगावाट और बीवाईपीएल इलाके में बिजली की सप्लाई 1615 मेगावाट तक पहुंच गई। साथ ही पूरी दिल्ली में बिजली की मांग 7 हजार मेगावाट से ज्यादा हो गई। इस बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राहत दी है। इतनी मांग के बाद भी दिल्ली में बिजली की सप्लाई निर्वाध रही।
सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट
इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ी राहत दी। सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा है कि बिजली की सप्लाई बढ़ने पर टेंशन फ्री रहें। दिल्ली में लगातार बिजली की सप्लाई जारी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है, दिल्ली में बिजली फ्री है और 24 घंटे है। दावा है कि सरकार के इस फैसले से दिल्ली के करोड़ों लोगों को फायदा हुआ है।