Delhi NCR Weather Update: दिल्ली में इन बार मानसून जमकर मेहरबान रहा है। आईएमडी के अनुसार इस साल दिल्ली में बारिश ने साल 2011 का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अगस्त महीने में सर्वाधिक बारिश रिकाॅर्ड की गई है। दिल्ली में रविवार सुबह 8ः30 बजे भी भारी बारिश हुई। अगर कल का दिन भी शामिल करें तो अब तक अगस्त में 22 दिन बारिश रिकाॅर्ड हुई है। आईएमडी की मानें तो इस महीने के आखिर तक राजधानी में तेज बारिश हो सकती है।
आईएमडी के अनुसार रविवार सुबह राजधानी में 0.6 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गई। मौसम विभाग ने इसके साथ ही येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। वैज्ञानिकों की मानें तो मध्यप्रदेश और पूर्वी राजस्थान समेत मध्य भारत में बने दबाव के कारण मानसून की रेखा फिलहाल दिल्ली-एनसीआर के दक्षिण में है। इससे मंगलवार तक दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।
राजधानी की एयर क्वालिटी में हुआ सुधार
अगस्त महीने में राजधानी दिल्ली में 2011 के बाद से एक महीने में सबसे अधिक 18 दिनों तक लगातार बारिश का रिकाॅर्ड बनाया है। इसके अलावा राजधानी में एयर क्वालिटी संतोषजनक बनी रही। इस महीने में 23 दिन ऐसे रहे जब वायु गुणवत्ता संतोषजनक बनी रही। इससे पहले 2020 में कोरोना लाॅकडाउन के कारण राजधानी की एयर क्वालिटी सबसे अच्छी रही थी।
इस महीने में आखिर में भारी बारिश की संभावना
निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार जैसे-जैसे दबाव कमजोर होगा मानसून की जो रेखा वर्तमान में एमपी के ऊपर है, वह पुनः दिल्ली के करीब आ जाएगी। एजेंसी के अनुसार हमें 27 और 28 अगस्त को अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा इस महीने में अधिकतर बारिश छिटपुट ही होगी। बारिश के कारण नमी बनी रहेगी।
अगस्त 2013 में हुई थी सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 25 अगस्त तक 278.4 मिमी. बारिश रिकाॅर्ड की गई है। जो किसी महीने में हुई औसत बारिश से अधिक है। राजधानी दिल्ली में अगस्त 2013 में 321.4 मिमी. बारिश रिकाॅर्ड की गई थी।
ये भी पढ़ेंः 31 मार्च को रिटायर होने वालों को UPS का कैसे मिलेगा लाभ? जानें रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए क्या खास?