---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली-NCR में भयंकर प्रदूषण से घुटने लगी सांसें, कितना है AQI और कब बरसेंगे बादल? पढ़ें IMD अपडेट

Delhi NCR Weather And AQI: दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है और साथ ही ठंड का प्रकोप भी बढ़ने लगा है. राजधानी का AQI जहां 300 से इससे ज्यादा चल रहा है, वहीं तापमान में उतार-चढ़ाव भी जारी है. पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने वाला है, इसके चलते दिल्ली-नोएडा में मौसम कैसा रहेगा, आइए जानते हैं...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Khushbu Goyal Updated: Nov 1, 2025 08:12
Delhi AQI
दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है.

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ-साथ हवा और जहरीली होती जा रही है. दिल्ली में हवा की क्वालिटी आए दिन गिरती जा रही है और वायु प्रदूषण बढ़ रहा है. 4 दिन से दिल्ली में स्मॉग की इतनी मोटी चादर बिछी है कि सूरज तक के दर्शन नहीं हुए. आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 294 रिकॉर्ड हुआ है, जो खराब कैटेगरी का है.

वहीं दिल्ली के सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाके चांदनी चौक, जहांगीरपुरी, ITO चौक, नरेला, आरके पुरम, रोहिणी आदि हैं. हालातों को देखते हुए जहां दिल्ली में ग्रैप-2 के नियम लागू हैं, वहीं एक नवंबर से BS4 वाहनों की एंट्री भी बैन हो गई है. लोगों से वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार से सहयोग करने की अपील की गई है और मास्क लगाकर निकलने की सलाह है.

---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR में मौसम का हाल

दिल्ली और इससे सटे नोएडा में वायु प्रदूषण का बुरा हाल है, वहीं सुबह-शाम हल्की धुंध छा रही है, लेकिन स्मॉग के कारण ठंड महसूस नहीं हो रही. दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ है. बीते दिन अधिकतम तापमान 30.7 और न्यूनतम तापमान 21.6 रिकॉर्ड हुआ, जिसे चलते लोगों को उमस महसूस हुई. वहीं 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी दिशा से आने वाली हवाएं भी चलीं.

---विज्ञापन---

अगले 6 दिन कैसा रहेगा मौसम?

IMD की रिपोर्ट के अनुसार, 3 नवंबर से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिससे हिमालयी जोन प्रभावित होगा. ऐसे में पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और बारिश होने की उम्मीद है. इसके असर से 4 नवंबर को दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी होने की संभावना है. उसके बाद सुबह-शाम कोहरा छाने का अनुमान है, जिससे ठंड पड़ेगी. इसके अलावा आज एक नवंबर से 6 नवंबर तक आसमान साफ रहेगा और सुबह-शाम कोहरा छाएगा.

वायु प्रदूषण के खिलाफ बड़ा कदम

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. राजधानी में आज से BS-3 पेट्रोल और डीजल गाड़ियों पर बैन लागू कर दिया गया है. दिल्ली में वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है. इसके मद्देनजर CAQM यानी कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने सख्ती दिखाई है. आज से दिल्ली की सड़कों पर BS-3 पेट्रोल और डीजल गाड़ियां नहीं चलेंगी.

नोएडा मे करीब 1 लाख 37 हजार और गाजियाबाद से करीब पौने 2 लाख वाहन ऐसे हैं, जो आज से दिल्ली मे प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इसके लिए दिल्ली के 23 नाकों पर रात 12 बजे से चेकिंग की जा रही है. सरकार ने अपील की है कि गाड़ी कम चलाएं, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें, ताकि दिल्ली में साफ हवा में फिर से सांस ली जा सके.

First published on: Nov 01, 2025 07:54 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.