---विज्ञापन---

दिल्ली

Delhi-NCR में हुई झमाझम बारिश, चली तेज हवाएं, दशहरे से पहले मौसम हुआ सुहाना

Delhi-NCR Rain Fall Alert: दिल्ली और नोएडा में आज सुबह से ही मौसम में बदलाव हुआ है. पिछले कुछ दिनों से गर्मी और उमस से दिल्लीवासियों को परेशानी हो रही थी. करीब 10 बजे तेज हवाएं चलना शुरू हुई है और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. कब होगी बारिश.

Author Written By: Namrata Mohanty Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Sep 30, 2025 12:02
Delhi Weather Rain Fall Alert

Delhi-NCR Rain Fall Alert: दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से उमसभरी गर्मी पड़ रही है. सितंबर के अंत तक ऐसी गर्मी सालों बाद देखी गई है. मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे हवाएं चलने से मौसम सुहाना हो गया. आसमान में बादल छाए हुए हैं और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने की भी आशंका जताई जा रही है. मौसम में अचानक हुए बदलाव से लोगों को काफी राहत मिली है.

आज होगी बारिश

IMD ने मंगलवार को राजधानी में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने का अनुमान पहले से जताया हुआ था. शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री अधिक 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आज सुबह 8.30 बजे तक कोई बारिश दर्ज नहीं की गई थी.

---विज्ञापन---

2023 के बाद पड़ी सितंबर में गर्मी

सितंबर के महीने में अमूमन मानसून का अंतिम चरण होता है. नवरात्रि तक मौसम हल्का ठंडा हो जाता है लेकिन इस साल महीने के अंत तक भी तेज गर्मी पड़ रही है. बीते हफ्ते जून-जुलाई जैसी धूप और गर्माहट थी. बरसात के बाद उमस और ज्यादा बढ़ गई थी. इस महीने अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन रविवार को सितंबर का सबसे गर्म दिन रहा. उस दिना अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इससे पहले साल 2023 में सितंबर के महीने में 38 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया था.

ये भी पढ़ें-दिल्ली-NCR समेत 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट, IMD ने दिया मौसम का अपडेट

---विज्ञापन---
First published on: Sep 30, 2025 11:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.