Delhi-NCR Rain Fall Alert: दिल्ली-एनसीआर में बीते कई दिनों से उमसभरी गर्मी पड़ रही है. सितंबर के अंत तक ऐसी गर्मी सालों बाद देखी गई है. मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे हवाएं चलने से मौसम सुहाना हो गया. आसमान में बादल छाए हुए हैं और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी होने की भी आशंका जताई जा रही है. मौसम में अचानक हुए बदलाव से लोगों को काफी राहत मिली है.
बारिश के बाद बदला दिल्ली का नजारा
आज हुई बारिश के बाद दिल्ली में मौसम बदल गया है. ठंडी हवाओं से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक राजधानी में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. कुछ इलाकों में बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया है जिससे ट्रैफिक की स्थिति थोड़ी बिगड़ी है. मंडी हाउस में भी मूसलाधार बारिश हुई है. जखीरा अंडरपास में भी बारिश के बाद पानी भर गया है.
#WATCH | Delhi | Heavily waterlogged Zakhira underpass causes inconvenience to commuters after the city received heavy rainfall today pic.twitter.com/A9nYh1qumA
— ANI (@ANI) September 30, 2025
बारिश का था पूर्वानुमान
IMD ने मंगलवार को राजधानी में बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने का अनुमान पहले से जताया हुआ था. शहर का न्यूनतम तापमान सामान्य से 5.4 डिग्री अधिक 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. आज सुबह 8.30 बजे तक कोई बारिश दर्ज नहीं की गई थी.
Indigo ने यात्रियों को दी सूचना
दिल्ली में भारी बारिश के कारण उड़ानों में देरी हो सकती है. इसलिए, इंडिगो ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि एयरपोर्ट के लिए समय से पहले निकलें और रवाना होने से पहले उनकी ऐप और वेबसाइट पर अपनी उड़ान की स्थिति के बारे में जरूर चेक करें.
2023 के बाद पड़ी सितंबर में गर्मी
सितंबर के महीने में अमूमन मानसून का अंतिम चरण होता है. नवरात्रि तक मौसम हल्का ठंडा हो जाता है लेकिन इस साल महीने के अंत तक भी तेज गर्मी पड़ रही है. बीते हफ्ते जून-जुलाई जैसी धूप और गर्माहट थी. बरसात के बाद उमस और ज्यादा बढ़ गई थी. इस महीने अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन रविवार को सितंबर का सबसे गर्म दिन रहा. उस दिना अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इससे पहले साल 2023 में सितंबर के महीने में 38 डिग्री सेल्सियस तक तापमान दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें-दिल्ली-NCR समेत 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट, IMD ने दिया मौसम का अपडेट










