Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में क्लाउड सीडिंग (कृत्रिम बारिश) कराने को लेकर बड़ा अपडेट सामाने आ रहा है. एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए अब जल्द ही कृत्रिम बारिश कराई जाएगी. राजधानी में कृत्रिम बारिश को अंजाम देने के लिए सेना एक विशेष एयरक्राफ्ट मेरठ पहुंचने वाला है. यह एयरक्राफ्ट कानपुर से मेरठ आ रहा है.
अगले 3 दिनों में हो सकती है कृत्रिम बारिश
जानकारी के अनुसार, अगले 72 घंटों में कभी दिल्ली एनसीआर में कृत्रिम बारिश हो सकती है. बताया जा रहा है कि यह पूरी प्रक्रिया फिलहाल गोपनीय रूप से की जाएगी. इस प्रक्रिया के सफल होने के बाद अधिकारियों द्वारा इस पूरी प्रक्रिया की आधिकारिक जानकारी दी जाएगी. फिलहाल बादलों की अनुकूल स्थिति को देखते हुए शुक्रवार से अगले तीन दिनों में कभी भी कृत्रिम बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ें- दीपावली के बाद लगातार दूसरे दिन भी जहरीली है हवा, प्रदूषण ने जीना किया मुश्किल
ऐसे की जाएगी कृत्रिम बारिश
दिल्ली सहित एनसीआर के अन्य जिलों में कृत्रिम बारिश कराने के लिए पाइरोटेक्निक नाम की एक विशेष तकनीक का उपयोग किया जाएगा. एयरक्राफ्ट की दोनों विंड्स (पंखों) के नीचे 8 से 10 पॉकेट (पाइरोटेक्निक फ्लेयर्स) रखी गई हैं, जिनके जारिए कृत्रिम बारिश कराई जाएगी. एयरक्राफ्ट में मौजूद बटन दबाकर इन पॉकेट में रखे केमिकल्स को बादलों के नीचे ब्लास्ट किया जाएगा. इस तकनीक में फ्लेयर्स निकलती हैं जो नीचे से ऊपर की ओर बादलों के साथ रिएक्ट करती हैं और संघनन को बढ़ाकर बारिश कराती हैं. इस कृत्रिम बारिश का असर लगभग 100 किलोमीटर तक महसूस होने की संभावना जताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश की तैयारी पूरी, इस तरह होगी बरसात