---विज्ञापन---

Delhi Air Pollution: राहत के बाद फिर खराब हुई दिल्ली NCR की हवा, गुरुवार को हल्की बारिश के आसार

Delhi Air air worsens again: बारिश के बाद राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में एयर क्वालिटी में कुछ सुधार देखने को मिला था, लेकिन बुधवार को AQI फिर से 'बहुत खराब' स्तर पर पहुंच गया।

Edited By : Pratyaksh Mishra | Updated: Nov 30, 2023 09:59
Share :

Delhi Air air worsen again: बुधवार सुबह दिल्ली का AQI सुधरकर ‘खराब’ स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन शाम होते-होते यह फिर से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया । सुबह 11 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स  (एक्यूआई) 263 था, जो शाम 4 बजे तक बिगड़कर 290 और शाम 6 बजे तक 308 हो गया। जबकि लोधी रोड जैसे कुछ क्षेत्रों में ‘मध्यम’ AQI भी दर्ज किया गया, विवेक विहार और ITO सहित कुछ क्षेत्र प्रदूषित और ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली नगर निगम में मिलेंगी 6,589 नौकरियां, जानिए कैसे और किन पदों पर

नवंबर में 9 दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में रहा AQI

हालांकि बारिश के बाद राजधानी में और उसके आसपास के क्षेत्रों में एयर क्वालिटी में कुछ सुधार देखने को मिला था। बुधवार को सफदरगंज का AQI 318 दर्ज किया गया। वहीं बुधवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई सुधरकर 258 हो गया, जो मंगलवार सुबह 365 दर्ज किया गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों से पता चलता है कि इस महीने राजधानी में औसत AQI, 9 दिन में ‘गंभीर’ श्रेणी में था।

N24 Whatsapp Group

गुरुवार को हल्की बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, जिसके बाद दिन में कोहरा छाएगा जिससे दिन में अंधेरा छा जाएगा। मंगलवार को शहर में बारिश हुई थी, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ था। बुधवार को अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है, जबकि एक दिन पहले यह 22 डिग्री था। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो मंगलवार को 14.2 डिग्री था। बुधवार को पंजाब में 18, हरियाणा में 11 और यूपी में 173 घटनाएं दर्ज की गईं।

HISTORY

Written By

Pratyaksh Mishra

First published on: Nov 30, 2023 09:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें