दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम सेक्शन में किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से 7 राज्यों को सीधा फायदा होगा। इन राज्यों में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र का नाम शामिल है। इस एक्सप्रेसवे के हरियाणा के सोहना से राजस्थान के दौसा तक के खंड को 12 फरवरी, 2023 को खोल दिया गया है। हाल ही में वडोदरा सेक्शन में गुजरात का अपडेट सामने आया है। पैकेज नंबर 27, जोकि 28 किलोमीटर का है, इस पर अभी एक फोर लेन का काम लगभग पूरा हो चुका है। जानें दाहोद सेक्शन पर काम कितना हुआ?
27वें सेक्शन का कितना हुआ काम?
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे कई राज्यों और कई हाइवे से गुजरते हुए दिल्ली मुंबई की दूरी कम करने का काम करेगा। अभी इस एक्सप्रेसवे के दिल्ली वडोदरा सेक्शन में गुजरात में काम किया जा रहा है। जिसमें वडोदरा से संत रोड तक लगभग 90 किलोमीटर का काम किया गया है। वडोदरा से संत रोड तक कुल चार पैकेज हैं, जिन पर तेजी से काम किया जा रहा है। जिसका काम दाहोद सेक्शन तक पहुंच गया है, जिसमें प्रोग्रेस देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें: नाराज पत्नी को दोस्तों से कराया किडनैप, नासिक में CCTV में कैद हुई पति की करतूत
वडोदरा विलेज के पास अलाइनमेंट एक पहाड़ी को क्रॉस कर रहा है। चार महीने पहले इस पहाड़ी की कटिंग शुरू की गई थी, अभी एक साइड की 4 लेन सड़क का निर्माण लगभग हो चुका है, जिस पर सफेद पट्टी का काम किया जा रहा है। इसका 90 फीसदी काम पूरा किया जा चुका है, जिसमें कुछ-कुछ जगह पर ड्रेनेज का काम किया जा रहा है।
12 घंटे में पूरा होगा सफर
1380 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के खुलने से कई राज्यों का सफर आसान हो जाएगा। इसके शुरू होने से दिल्ली से मुंबई पहुंचने वाले 24 घंटे घटकर 12 घंटे रह जाएंगे। इसका निर्माण अलग-अलग खंडों में पूरा किया जा रहा है। अभी तक 30 पैकेज का अपडेट सामने आ चुके हैं। 30वां पैकेज लगभग 22 किलोमीटर का है, जो प्रतापनगर से शुरू होकर कलोल इंटरचेंज पर खत्म होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे को 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
ये भी पढ़ें: एग्जाम हॉल में 11वीं की छात्रा से बैड टच, नवी मुंबई में पर्यवेक्षक पर पोस्को का केस