---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली में छेड़छाड़ और आपत्तिजनक वीडियो मामले का आरोपी पायलट गिरफ्तार, कब-कहां और क्या हुआ था?

दिल्ली में छेड़छाड़ और आपत्तिजनक वीडियो मामले का आरोपी एयरलाइन का पायलट गिरफ्तार, कहां-क्या हुआ था?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Sep 5, 2025 11:21
Delhi Police | Molestation | Offensive Video
प्रतीकात्मक तस्वीर

Delhi Molestation Case: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में महिला से छेड़छाड़ करने और आपत्तिजनक वीडियो बनाने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। किशनगढ़ थाना पुलिस के लिए मामला अभी तक ब्लाइंड केस था, लेकिन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आरोपी प्राइवेट एयरलाइन का पायलट है और उसकी पहचान 31 साल के मोहित प्रियदर्शी निवासी सिविल लाइंस आगरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी से लाइटर के साइज का हिडन स्पाई कैमरा भी बरामद किया है।

तब्लीगी जमात प्रमुख मौलाना साद को मिली बड़ी राहत, दिल्ली पुलिस ने दी क्लीन चिट

---विज्ञापन---

कब हुआ था घटनाक्रम?

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 30 अगस्त 2025 की रात लगभग 10:20 बजे वह शनि बाजार किशनगढ़ गांव में थी। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति बिना उसकी अनुमति के लाइटर जैसे उपकरण से गुप्त रूप से आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए SHO किशनगढ़ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। छापेमारी करके पुलिस ने आरोपी मोहित प्रियदर्शी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है। वह व्यक्तिगत रुचि से वीडियो बनाता था।

दिल्ली में फर्जी पैराकमांडो लेफ्टिनेंट गिरफ्तार, शादी के नाम पर युवती से की ठगी

---विज्ञापन---

दिल्ली में युवती पर चाकू से हमला

दिल्ली में ही दयालपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले नई मुस्तफाबाद इलाके में 18 वर्षीय युवती पर चाकू से हमला हुआ है, वहीं आरोपी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार भी कर लिया है। घायल युवती को परिजनों ने तुरंत जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया तो उसकी जान बच गई। पुलिस टीम ने हमला करने वाले 24 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने पूछताछ में अपराध कबूल भी कर लिया है और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने युवती पर हमला करने की वजह बताई है और मामले में अब आगे की जांच की जा रही है।

First published on: Sep 05, 2025 08:51 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.