Delhi MCD Election Result 2024 : दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ी जीत मिली। दिल्ली एमसीडी चुनाव में एक बार फिर झाड़ू का जादू चला। मेयर के बाद अब डिप्टी मेयर भी आप के उम्मीदवार बने। मेयर चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की डिप्टी मेयर उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसके बाद डिप्टी मेयर का पद भी आप के पाले में चला गया।
दिल्ली एमसीडी पर आम आदमी पार्टी का कब्जा हो गया। डिप्टी मेयर पद पर आप के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। बीजेपी की डिप्टी मेयर उम्मीदवार नीता बिष्ट नेगी ने इस पद से अपना नामांकन वापस ले लिया, जो सादतपुर से पार्षद हैं। इसके बाद आप के उम्मीदवार रविंद्र भारद्वाज निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने गए, जो अमन विहार से पार्षद हैं।
यह भी पढ़ें : Delhi Mayor Election : AAP के महेश खींची बने MCD के मेयर, सिर्फ 3 वोट से हारे बीजेपी पार्षद
आप के रविन्द्र भारद्वाज निर्विरोध डिप्टी मेयर निर्वाचित हुए
---विज्ञापन---◆ बीजेपी की डिप्टी मेयर उम्मीदवार नीता बिष्ट नेगी ने नामांकन वापस लिया#DelhiMCDElections | MCD Elections | AAP pic.twitter.com/150Vg9Cxr3
— News24 (@news24tvchannel) November 14, 2024
मेयर चुनाव में दिखी कांटे की टक्कर
दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव में आप और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। आप के उम्मीदवार महेश खींची ने सिर्फ 3 वोटों से भाजपा के उम्मीदवार किशन लाल को मात दी। बहुत कम वोट से जीत हासिल कर महेश खींची दिल्ली एमसीडी के मेयर चुने गए। इस चुनाव में कांग्रेस के 7 पार्षदों ने वोटिंग का बहिष्कार किया और एक पार्षद ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में MCD मेयर का चुनाव क्यों हुआ स्थगित? सामने आई वजह
टाई होते-होते बचा एमसीडी चुनाव
दिल्ली मेयर चुनाव में कुल 265 मत पड़े थे, जिनमें से 2 वोट अवैध घोषित हो गए। आम आदमी पार्टी के महेश खींची को 133 मत मिले, जबकि बीजेपी के किशन लाल के पक्ष में 130 वोट पड़े। अगर दो वोट अवैध घोषित नहीं हुए होते तो शायद मेयर चुनाव टाई हो जाता है।