Delhi MCD Election 2022: दिल्ली (New Delhi) में 4 दिसंबर को नगर निगम (MCD) चुनाव के दौरान सुबह 4 बजे से सभी लाइनों पर मेट्रो रेल सेवाएं शुरू हो जाएंगी। शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से यह जानकारी दी गई है। इसके अलावा राज्य चुनाव की ओर से भी तैयारियां पूरी होने की बात कही गई है।
सभी टर्मिनल स्टेशनों से होंगी शुरू
दिल्ली मेट्रो के एक आधिकारिक ने बयान में कहा कि मतदान के दिन सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो ट्रेन सेवाएं सभी टर्मिनल स्टेशनों पर सुबह 4 बजे से शुरू होकर 30 मिनट के अंतराल पर 6 बजे तक चलेंगी। इसके बाद मेट्रो पूरे दिन रविवार की नियमित समय सारिणी के अनुसार चलेगी। बता दें कि एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली में शराब की बिक्री तीन दिनों तक प्रतिबंधित (ड्राई-डे) रहेगी।
On the day of MCD polls on 4th Dec, Delhi Metro train services on all Lines will start from 4am from all terminal stations.Trains will run with a frequency of 30 minutes on all Lines till 6am.After 6am, Metro trains will run as per normal Sunday timetable throughout the day: DMRC pic.twitter.com/2zL5oIVEoJ
— ANI (@ANI) December 2, 2022
---विज्ञापन---
तीन दिन दिल्ली में रहेगा ड्राई-डे
प्रतिबंध चुनाव वाले दिन शाम 5.30 बजे से लागू होगा। इसके बाद 7 दिसंबर को मतगणना के दौरान दोबारा यह प्रतिबंध लगाया जाएगा। दिल्ली आबकारी विभाग के एक आधिकारिक बयान के मुताबिक 2 दिसंबर 2022 (शुक्रवार) से 4 दिसंबर 2022 (रविवार) तक और फिर 7 दिसंबर से 24:00 बजे तक दिल्ली में ड्राई-डे रहे। बता दें कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव का प्रचार आज यानी शुक्रवार को समाप्त हो जाएगा।
Delhi MCD elections | Preparations are made for conducting elections at 13,638 polling stations across Delhi. 68 Model polling stations and 68 pink polling stations have been established for the voters: State Election Commission
— ANI (@ANI) December 2, 2022
राज्य चुनाव आयोग ने भी जारी किया बयान
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्लीभर में 13,638 मतदान केंद्रों पर चुनाव कराने की तैयारी की जा चुकी है। राज्य चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि मतदाताओं के लिए 68 मॉडल मतदान केंद्र और 68 गुलाबी मतदान केंद्र बनाए गए हैं।