Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब नीति को लेकर कथित घोटाले के सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को तलब किया। अधिकारियों नेबताया कि विभव कुमार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समक्ष पेश हुए और धनशोधन रोकथाम अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
ED की ओर से मामले की चार्जशीट में केजरीवाल के नाम का उल्लेख किए जाने के हफ्तों बाद उनके निजी सहायक से पूछताछ की गई है। चार्जशीट के मुताबिक, शराब कारोबारी और आबकारी नीति घोटाले के मुख्य आरोपी समीर महेंद्रू ने वीडियो कॉल पर अरविंद केजरीवाल से बात की थी। ईडी ने कहा कि केजरीवाल ने समीर से आप के संचार प्रभारी विजय नायर पर भरोसा करने को कहा था।
मामले के आरोपियों में से एक हैं विजय नायर
नायर इस मामले के आरोपियों में से एक हैं। जांच एजेंसी के अनुसार, समीर महेंद्रू और विजय नायर ने कथित तौर पर दिल्ली शराब नीति घोटाले में दूसरों के साथ मिलकर साजिश रची थी।
विभव कुमार की पूछताछ ईडी के आरोपों से संबंधित है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कुमार सहित कम से कम 36 अभियुक्तों ने कथित घोटाले में हजारों करोड़ रुपये के के सबूत छिपाने के लिए 170 फोन नष्ट या उपयोग किए हैं।
अब तक 9 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी
ईडी ने अब तक इस मामले में दो चार्जशीट दाखिल की है और कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इस महीने की शुरुआत में ईडी ने कहा था कि आम आदमी पार्टी ने 2022 में गोवा में चुनाव प्रचार के लिए कथित दिल्ली शराब घोटाले से उत्पन्न धन का इस्तेमाल किया था।