---विज्ञापन---

दिल्ली

साले के घर में पत्नी और साली के सामने साढ़ू की हत्या, भाई दूज के मौके पर मारी गोली; ये रही वजह

Delhi Crime News: दिल्ली में एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है। भाई दूज के मौके पर दो बहनें अपने पतियों के साथ भाई के घर आई थी। इसी दौरान दोनों बहनों के पति आपस में किसी बात पर झगड़ने लगे। जिसके बाद एक शख्स ने दूसरे को गोली मार दी। विस्तार से मामले के बारे में जानते हैं।

Author Published By : Parmod chaudhary Updated: Nov 3, 2024 20:47
crime

Delhi Crime: दिल्ली के खजूरी खास इलाके में एक शख्स की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दो बहनें अपने पतियों के साथ भाई दूज के मौके पर भाई के घर पहुंची थीं। इस दौरान कारोबार को लेकर मामूली बहस दोनों के पतियों के बीच में शुरू हुई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया। इसके बाद एक शख्स ने अपनी पत्नी और साली के सामने ही साढ़ू को पिस्तौल निकालकर गोली मार दी। मौके पर ही साढ़ू की मौत हो गई। दो गोलियां मारने की बात सामने आई है। एक गोली पेट और दूसरी सिर पर लगी है।

यह भी पढ़ें:DSP के घर में चाकू लेकर घुसी; पुलिस से बचने को कई कारों में मारी टक्कर… दिल्ली की ‘दबंग’ बहनों का वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

खून से लथपथ शख्स को परिजन तुरंत अस्पताल लेकर गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान 35 साल के हेमंत के तौर पर हुई है। गोली चलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। आरोपी की पहचान अजय के तौर पर हुई है। जो गोलियां मारने के बाद फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है। हत्या के पीछे चौंकाने वाली वजह सामने आई है।

पुलिस को मिली थी सूचना

उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त राकेश पावरिया ने वारदात की पुष्टि की है। उनका कहना है कि खजूरी खास थाने में गोलीबारी को लेकर पीसीआर को कॉल मिली थी। जिसके बाद पुलिस इलाके के सोनिया विहार में पहुंची। जहां पहला पुस्ता ब्लॉक ए के मकान नंबर 644 में जाकर सबूत जुटाए गए। यहां पर बंटू नाम का शख्स किराए पर रहता है। भाई दूज के मौके पर उसकी दो बहनें रेखा और चांदनी अपने पतियों के साथ आई थीं।

---विज्ञापन---

दोनों के पतियों का माला बनाने का कारोबार है। दोनों ने एक-दूसरे की वजह से कारोबार में नुकसान होने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद ही अजय और हेमंत के बीच विवाद शुरू हुआ। झगड़े के दौरान आरोपी ने मृतक को मौत के घाट उतार दिया। दिल्ली पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें:मेरठ में अवैध वसूली करने पहुंचे थे दो दरोगा, ग्रामीणों ने बनाया बंधक; एक थप्पड़ ने कैसे बिगाड़ा पूरा खेल?

First published on: Nov 03, 2024 08:34 PM

संबंधित खबरें