---विज्ञापन---

दिल्ली

DSP के घर में चाकू लेकर घुसी; पुलिस से बचने को कई कारों में मारी टक्कर… दिल्ली की ‘दबंग’ बहनों का वीडियो वायरल

Delhi Crime News: दिल्ली की एक सोसाइटी में रविवार को दो लड़कियों ने जमकर बवाल किया। दो लड़कियां रिटायर्ड डीएसपी के घर में चाकू लेकर घुस गई। इसके बाद कई गाड़ियों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। मामला क्या है, इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं?

Author Edited By : Parmod chaudhary Updated: Nov 3, 2024 20:08
Woman Arrest

Delhi Crime: दिल्ली की एक सोसाइटी में रविवार को दो बहनों ने जमकर बवाल काटा। बताया जा रहा है कि दोनों बहनें ग्रेजुएट हैं और वे अपनी मां के साथ रह रही थीं। उनकी मां कैंसर से पीड़ित बताई जा रही है। दोनों बहनें एक रिटायर्ड डीएसपी के घर में चाकू लेकर घुस गईं। पूर्व अधिकारी को धमकाया, जिसके बाद पुलिस ने 23 साल की भव्या जैन और 21 साल की चार्वी जैन को अरेस्ट किया है। 70 वर्षीय पूर्व डीएसपी अशोक शर्मा ने बताया कि दोनों लड़कियां सोसाइटी में जोर-जोर से हॉर्न बजा रही थीं।

यह भी पढ़ें:मेरठ में अवैध वसूली करने पहुंचे थे दो दरोगा, ग्रामीणों ने बनाया बंधक; एक थप्पड़ ने कैसे बिगाड़ा पूरा खेल?

---विज्ञापन---

शर्मा ने उनको जब रोकने की कोशिश को तो दोनों ने गालीगलौज शुरू कर दिया। इसके बाद शर्मा के घर के बाहर रखे गमले फेंक दिए। ये मामला शनिवार का है। शाम के समय लड़कियां एक बार तो चली गईं, लेकिन रविवार को बाद में चाकू लेकर आईं और शर्मा के घर में घुसकर धमकी देने लगी। इसके बाद शर्मा ने फोन कर पुलिस को सूचना दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक जब पुलिस पूछताछ के लिए सोसाइटी में आई तो दोनों बहनों ने खुद को फ्लैट के अंदर बंद कर लिया। काफी देर तक पुलिस बाहर खड़ी रही। लेकिन दोनों बहनें बाहर नहीं निकलीं।

इसके बाद किसी तरह दोनों पुलिस से बचकर अपनी कार में सवार हो गईं। जैसे ही पुलिस को पता लगा तो इन दोनों ने कार से भागने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों ने पुलिस वैन और दूसरी गाड़ियों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। कई लोगों को भी इस दौरान चोटें लगी हैं।

---विज्ञापन---

गार्ड की घर में कर चुकीं पिटाई

बाद में दोनों ने सोसाइटी के गेट पर लगे बैरियर को टक्कर मारी और भाग गईं। दिल्ली पुलिस ने दोनों की कार का पीछा कर दोनों को कुछ दूरी पर अरेस्ट कर लिया। रास्ते में दोनों ने एक स्कूटर सवार को भी टक्कर मारी। बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियों ने सोसाइटी के गार्ड अखिलेश कुमार को घर बुलाकर कुछ दिन पहले पीटा था। उसे जलाया भी गया था। लड़कियों की मां का इलाज धर्मशिला नारायण अस्पताल से चल रहा है। दोनों का पिता नीरज जैन पहाड़गंज में प्रिंटिंग प्रेस चलाता है। वह वहीं रह रहा है।

यह भी पढ़ें:श्रीनगर में आतंकियों ने संडे मार्केट में खरीदारी कर रहे लोगों पर फेंका ग्रेनेड, 12 नागरिक घायल

First published on: Nov 03, 2024 07:53 PM

संबंधित खबरें