---विज्ञापन---

दिल्ली

दिल्ली की सरकारी संस्थाओं में 177 नियुक्तियां रद्द, भाजपा सरकार का बड़ा कदम

दिल्ली की सरकारी संस्थाओं में आप सरकार द्वारा की गई 177 मनोनीत नियुक्तियों को भाजपा सरकार ने रद्द कर दिया है। ज्यादातर नियुक्तियां थी राजनीतिक थीं, मौजूदा विधायकों से लेकर पूर्व विधायकों तक पदाधिकारी और सदस्य थे।

Author Written By: Pallavi Jha Author Published By : Namrata Mohanty Updated: Apr 9, 2025 16:30

राजधानी दिल्ली में भाजपा सरकार ने पिछली आम आदमी पार्टी सरकार में हुई दिल्ली सरकार की समितियों और अन्य बोर्ड्स में मनोनीत सदस्यों और पदाधिकारियों की कुल 177 नियुक्तियों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। यह नियुक्तियां आप सरकार में दिल्ली सरकार के बोर्ड, समितियों समेत अन्य संवैधानिक संस्थाओं जहाँ दिल्ली सरकार सदस्य और पदाधिकारी मनोनीत करती है, उन जगहों पर की गई थी।

इन विभागों की नियुक्तियां रद्द

आदेश के मुताबिक दिल्ली गुप्ता सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड, पशु कल्याण बोर्ड, दिल्ली हज समिति, तीर्थ यात्रा विकास समिति, उर्स समिति, हिंदी अकादमी, उर्दू अकादमी, साहित्य कला परिषद, पंजाबी अकादमी, संस्कृत अकादमी समेत कुल 17 संवैधानिक संस्थाओं में आप सरकार की मनोनीत नियुक्तियों को रद्द किया है और जिन लोगों की नियुक्ति रद्द हुई है, उनमें ज्यादातर आम आदमी पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक और पदाधिकारी थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का कितना काम पूरा?

इन लोगों के नाम शामिल

पिछले साल आप  सरकार ने आप विधायक पवन राणा को दिल्ली जल बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया था, आप विधायक विनय मिश्रा को वाईस चेयरमैन और आप नेता जितेंद्र तोमर की पत्नी प्रीति तोमर को सदस्य मनोनीत किया था। इसी तरह दिल्ली हज कमेटी में पूर्व आप विधायक अब्दुल रहमान और हाजी यूनुस सदस्य मनोनीत थे। आप विधायक जरनैल सिंह को पंजाबी अकादमी का वाईस चेयरमैन पिछली सरकार में नियुक्त किया गया था, एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का अध्यक्ष गोपाल राय को और सदस्य आप नेता आदिल अहमद खान, पूर्व विधायक अजेश यादव को नियुक्त किया गया था।

---विज्ञापन---

ऐसे में दिल्ली सरकार के सूत्रों का तर्क था कि इन सभी सरकारी संस्थाओं में पिछली सरकार की राजनीतिक नियुक्तियों की थीं जिसे अपने नेताओं को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया था। ऐसे में इसे रद्द किया जाना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- अप्रैल के महीने में कभी न खाएं ये 3 फूड्स

First published on: Apr 09, 2025 02:39 PM

संबंधित खबरें