TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

दिल्ली

वापस ली गई दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता की CRPF सुरक्षा, जनसुनवाई के दौरान हुआ था हमला

20 अगस्त को जनसुनवाई के दौरान दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हुआ था। हमले के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया था और सीआरपीएफ को निर्देशित किया गया था। हालांकि, अब सरकार ने यह फैसला वापस ले लिया है। सीआरपीएफ की तैनाती का कोई औपचारिक आदेश जारी नहीं किया गया था।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Aug 25, 2025 10:55
delhi cm rekha gupta
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता

20 अगस्त को दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर उनके ही आवास पर जनसुनवाई के दौरान हमला हुआ था। इस हमले के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले की जांच चल रही है लेकिन सरकार ने सीएम रेखा गुप्ता की सुरक्षा को बढ़ाने का फैसला लिया था। बताया गया था कि सरकार ने रेखा गुप्ता की सुरक्षा CRPF के जवानों को तैनात करने वाली थी लेकिन फैसले को वापस ले लिया गया है।

रेखा गुप्ता पर हुए हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वीआईपी सुरक्षा शाखा को दिल्ली सीएम को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया था। हालांकि इसके लिए औपचारिक आदेश नहीं दिया गया था। अब खबर है कि केंद्र सरकार ने अपना फैसला बदल लिया है और CRPF की सुरक्षा वापस ले ली है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ही रेखा गुप्ता की सुरक्षा करेगी।

---विज्ञापन---

20 अगस्त को हुआ था हमला

बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय में ‘जन सुनवाई’ के दौरान गुजरात से आए एक शख्स ने हमला किया था। CMO की तरफ से इसे एक सुनियोजित साजिश बताया गया था। हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को जेड श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया था। हालांकि सीआरपीएफ सुरक्षा के लिए औपचारिक आदेश लंबित थे, अब केंद्र ने अपना निर्णय बदल दिया और अब सुरक्षा वापस लेने के आदेश जारी कर दिए।

यह भी पढ़ें : ‘मुझे तूफानों से जूझने की आदत, आसुरी शक्ति से डरने वाली नहीं’, हमले के बाद CM रेखा गुप्ता का बयान

---विज्ञापन---

सीएम रेखा गुप्ता मामले में दो गिरफ्तार

रेखा गुप्ता पर हुए हमले मामले में दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक मुख्य आरोपी है, जिसका नाम राजेश खिमजी सकरिया है। वहीं दूसरा आरोपी भी रिक्शा चालाक है और उसे राजकोट से गिरफ्तार किया है। वह राजकोट से राजेश को पैसे भेज रहा था।

First published on: Aug 25, 2025 09:23 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.